घर पर ही करने जा रहे हैं ब्लीच, इस्तेमाल करते वक्त बरते ये सावधानियां
By: Ankur Tue, 18 Feb 2020 5:51:35
शादी-समारोह का सीजन हैं और इस दौरान महिलाएं अपनी सुंदरता में निखार लाने के लिए घर पर ही कई तरीकों को आजमाने लगती हैं। इन्हीं में से एक हैं स्क्रब जिसकी मदद से महिलाएं अनचाहे बालों को छुपाने से लेकर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आजमाती हैं। अगर आप इसे घर पर ही करने जा रहे हैं तो जरा संभलकर कि कहीं यह परेशानी का कारण ना बन जाए। ब्लीच को घर पर करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसे करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
आंखों के काले घेरे कर रहे आपको परेशान, ये नुस्खें आजमाते ही दिखने लगेगा असर
पार्लर में पैसे बर्बाद करने से अच्छा है आजमाए यह तरीका, मिलेगी चमकती त्वचा
ब्लीच करने से पहले रखें ख्याल
- अपनी स्किन के अनुसार ब्लीच क्रीम का चयन करें
- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ब्लीच करने से पहले उसे कान के पीछे लगाकर टेस्ट कर लें।
- अगर आपको जलन या रैशेज हो तो ब्लीच न करें।
- ब्लीच करने से पहले थ्रेडिंग न कराएं।
- ब्लीच करते और हटाते वक्त हाथों का इस्तेमाल न करें। आपके हाथों में कीटाणु और जीवीणु होते हैं। इसलिए हमेशा ब्रश से ब्लीच लगाएं।
ब्लीच करने का सही तरीका
- सबसे पहले अच्छे से फेसवॉश करें।
- इसके बाद फेस पर प्री- ब्लीच क्रीम से मसाज करें।
- अब एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें और उसमें 1 या 2 चुटकी एक्टिवेटर मिलाएं। ध्यान रखें कि एक्टिवेटर की मात्रा संतुलित हो, क्योंकि यह आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
- ब्लीच के तैयार मिक्सचर को अब एक ब्रश की मदद से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्लीच आईब्रो और कलमों पर न लगाएं।
- इसके बाद ब्लीच को 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें।
- अब स्पंज या फिर टिश्यु पेपर की मदद से ब्लीच साफ कर लें
- अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- चेहरे को अच्छे से पोंछ लें और फिर पोस्ट ब्लीच क्रीम से चेहरे पर मसाज कर लें।