आंखों के काले घेरे कर रहे आपको परेशान, ये नुस्खें आजमाते ही दिखने लगेगा असर

By: Ankur Fri, 24 Jan 2020 6:19:30

आंखों के काले घेरे कर रहे आपको परेशान, ये नुस्खें आजमाते ही दिखने लगेगा असर

आजकल देखा जाता हैं कि नींद पूरी ना हो पाने और थकान के बढ़ने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या पनपने लगती हैं। यह समस्या आपके खूबसूरत चहरे की सुंदरता को कम करती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनको आजमाते हैं आपको इसका असर दिखने लगेगा और चहरे की सुंदरता में चमक आने लगेगी। तो आइये जानते है इन नुस्खों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,dark circles remedies,natural remedy,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, आंखों के नीचे काले घेरे, कुदरती उपाय, चहरे की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा

गुलाब जल

गुलाब जल तनाव से भरी और थकी आंखों के लिए एक नैचुरल रिलैक्सिंग प्रोसेस का काम करता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल भी कम होते हैं और त्वचा मुलायम व आकर्षक बनती है। वहीं गुलाब जल के रोजाना इस्तेमाल से आंखों में नमी भी बनी रहती है।

बर्फ का टुकड़ा

एक सूती कपड़े या रुमाल में बर्फ रखें और हल्के हाथों से इसे अपनी आंख पर रगड़ें। अगर आप कुछ सेकंड तक बर्फ को बंद आंख पर रखकर बर्दाश्त कर सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल करें। इससे आपको 2 से 3 मिनट में ही असर दिख जाएगा। इसी तरह ठंडे दूध में कॉटन को डुबोकर 5 से 10 मिनट तक अपनी आंखों पर रखें। इससे चेहरा फ्रेश नजर आता है और आंखों की सूजन उतर जाती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,dark circles remedies,natural remedy,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, आंखों के नीचे काले घेरे, कुदरती उपाय, चहरे की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा

खीरे की स्लाइस

आंखों के काले घेरे दूर करने के लिए खीरा बेहतरीन है। अपने कसैले गुण की वजह से खीरा आंखों के आसपास की थकी मांसपेशियों को रिलैक्स करता है। ठंडे खीरे की दो स्लाइस लें और आंखों पर 25-30 मिनट तक रखें। ये स्लाइस आंखों पर रखकर सो जाएं। इससे भी फायदा होगा।

टी बैग्स

टी बैग्स आंखों की सूजन दूर करने में उपयोगी है। इसके लिए एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें 2 टी बैग्स रखें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो टी बैग्स को निकालकर 3 से 4 मिनट तक अपनी आंखों पर रखें। आंखों के साथ ही यह स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com