ब्लू आईशैडो की मदद से बनाए अपने चहरे को आकर्षक, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

By: Ankur Mon, 03 June 2019 09:45:06

ब्लू आईशैडो की मदद से बनाए अपने चहरे को आकर्षक, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

चहरे की सुन्दरता हर महिला की ख्वाहिश होती हैं, खासतौर से ऐसे समय में जब आपको किसी फंक्शन में जान हो। अभी शादियों का सीजन चल रहा हैं और ऐसे में हर महिला की चाहत होती है कि खुद को सजाकर आकर्षक बनाया जाए। इसके लिए महिलाऐं मेकअप का सहारा लेना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वर्तमान समय में प्रचलित ब्लू आईशैडो के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी आँखों को आकर्षक बनाने के साथ ही चहरे को खूबसूरत बनाता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह इस्तेमाल किया जाए ब्लू आईशैडो का।

- इसे आंखों पर अप्लाई करने से पहले थोड़ी सी आई क्रीम लेंवे और उसे आंखों के आसपास की त्‍वचा पर लगाएं। और फिर इसे उंगलियों की मदद से फैलाएं यह आपकी त्वचा में आसानी से रम जाता है आई क्रीम लगाने से यह त्वचा में आसानी से रम जाता है और आपकी त्वचा मॉइश्‍चराइज़ और हाइड्रेट रहती है।

- इस मेकअप में कंसीलर लगाना भी जरुरी होता है यह आखों के आस-पास मौजूद डार्क सर्कल को छिपा देत है। कंसीलर कंसीलिंग के अलावा आईशैडो और अन्‍य आई मेकअप आइटम के लिए बेस तैयार करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,eye makeup tips,eye decoration,blue eyeshadow ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, आँखों का मेकअप, ब्लू आईशैडो का इस्तेमाल

- अब अपनी आंखों पर काजल लगाएं ये इस आईशैडों को लगाने का सबसे परफेक्ट तरीका है आंखों के बाहरी और अंदरूनी कोनों पर काजल लगाएं। काजल से दोनों किनारों को मिला लेंवे

- काजल लगाने के बाद उसे क्‍लीन ब्‍लेंडिंग ब्रश से ब्‍लेंड कर लेंवे। इससे डिफ्यूज़ आई लुक आएगा जिससे आंखें और भी ज़्यादा खूबसूरत लगेंगी।

- अब अपनी आईलिड पर ब्लू आईशैडो लगाएं मेटालिक ब्‍लू आईशैडो को आईलिड पर लगाएं। आईशैडो ब्रश को मेटीरियल में डुबोएं और आईलिड पर आराम से लगाएं। इसके बाद हल्‍का सा ब्राउन आईशैडो लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखों को एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा। और इससे आपकी आंखें बड़ी-बड़ी और बेहद खूबसूरत दिखेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,eye makeup tips,eye decoration,blue eyeshadow ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, आँखों का मेकअप, ब्लू आईशैडो का इस्तेमाल

- फाइनल टच आई लुक के लिए आप मस्कारा भी आईलैशेज भी लगा सकते है । बोल्ड आईलुक के लिए आप आईलैश कलर का इस्तेमाल भी कर सकती है। अगर आप एक बढ़िया काजल का इस्तेमाल अपनी आंखों पर करती है तो आपकी आंखों को ज्यादा खूबसूरत लुक मिलेगा।

- आईशैडो लगाते समय आसपास की त्‍वचा को मेकअप से पहले साफ कर लेंवे। ब्‍लेंडिंग के लिए आपको अलग-अलग साइज़ के आईशैडो ब्रश की ज़रूरत पड़ेगी और बेहतर होगा की आप कॉटन बॉल या कपड़ें के बजाएं वाइप का इस्तेमाल अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करें इन बातों का ख्याल रखकर आप खूबसूरत ब्लू आईशैड़ों वाला लुक अपनी आंखों के लिए पा सकते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com