आपके चेहरे की खूबसूरती को घटाने का काम करते है पिम्पल, ये घरेलू उपाय दिलाएँगे जल्द निजात
By: Ankur Thu, 21 Feb 2019 11:50:05
खूबसूरत चेहरे की ख्वाहिश सभी की होती है और सभी चाहते है कि उनके चेहरे पर कोई भी दाग-धब्बा ना हो। लेकिन कभीकभार गलत खानपान और वातावरण की वजह से चेहरे पर पिम्पल हो जाते है जिसकी वजह से चेहरे की सुंदरता में कमी आती हैं। ऐसे में सभी पिम्पल से छुटकारा पाना चाहते हैं और इसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आसानी से पिम्पल से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
* टमाटर का मास्क
आपको पिम्पल्स से छुटकारा दिलाने के लिए टमाटर से बना हुआ लेप एक बहुत ही बढ़िया उपाय है। इसके खातिर आप टमाटर को अच्छी तरह से ग्राइंडर की मदद से ग्राइंड कर लें और अपने फेस में 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद आप ठंडे पानी से बिना रगड़े हुए अपनी स्किन को साफ़ कर लें।
* कच्चा पपीता
कच्चा पपीता ले और उस को पीस दे। अब आप चाहे तो इस में टी ट्री आयल के 2 बूँद डाले और नीम का जल, गुलाब का जल और हल्दी मिलाये। पिम्पल हटाने के उपाय में यह उम्दा उपाय है।
* बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा त्वचा के रोम छिद्र को खोलता है। हफ्ते मे 1 या 2 बार एक चमच बेकिंग सोडा मे पानी मिलाकर मुहासों पर लगाये और पांच से दस मिनट तक सुखाने के बाद धो ले।
* कपूर और नारियल तेल
नारियल के तेल में कपूर मिला कर लगाने से पिम्पल्स के दाग धब्बे साफ़ होते है। ये लेप 10 – 15 मिनट लगाने के बाद फेस को धो ले, इस उपाय को 8 – 10 दिन करने पर पिम्पल के निशान साफ़ होने लगते है।
* एलोवेरा
इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी आपके स्किन को चमकदार और पिम्पल्स से छुटकारा दिलाने में एक बहुत बड़ा रोल निभाती है। इसके खातिर आप ताजे एलो वेरा के जूस को अपने माथे में लगाए और 20 मिनट बाद धो दें।
* मुलतानी मिट्टी और चंदन
चेहरे से कील मुंहासे, झुर्रियां और काले दाग धब्बे हटाने में चंदन एक उत्तम उपाय है। दूध और हल्दी पाउडर चंदन में मिला कर उबटन बना ले। इस उबटन को त्वचा पर लगाने से स्किन की जलन और कील मुंहासों का इलाज कर सकते हैं।