रूखे बालों में जान डाल देंगे ये 5 उपाय, जरूर आजमाकर देखें इन्हें
By: Ankur Thu, 21 Feb 2019 11:39:57
सर्दियों का समय अपनी समाप्ति की ओर हैं और गर्मियों के दिनों का आगमन होने वाला है। सर्दियों के इन दिनों में ठण्ड की वजह से महिलाऐं बालों की सही देखभाल नहीं कर पाती है जिसकी वजह से बालों में रूखापन होने लगता हैं और बालों को नुकसान होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आपको बालों के रूखापन को दूर कर सुंदर बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है रूखे बालों की समस्या को हल करने के उपायों के बारे में।
* शहद
सेहत पर शहद के फायदों के बारे में तो हमें जानकारी है। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि बालों को सिल्की और हेल्दी बनाने में शहद का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए दो कप गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिला लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे बालों पर अच्छी तरह लगाकर छोड़ दें। आधा घंटे बाद अच्छी तरह धो लें। आपके बाल नरम और स्मूथ हो जाएंगे।
* मेयोनेज
मेयोनेज़ का प्रयोग करने के लिए इसकी मोटी परत लेकर गीले बालों में मालिश करें। मालिश के एक घंटे बाद तक शावर कप से बालों को ढक लें। एक घंटे बाद बालों को शैम्पू की मदद से गुनगुने पानी से धो लें।
* अंडे का पैक
अंडे की जर्दी, बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को पोषण देता है। इसके लिए दो अंडे लें और उन्हे तोड़ लें। अच्छी तरह फेंट लें, इसमें एक चम्मच शहद और दही मिला लें। अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद इसे बालों में लगाएं। बाद में, ठंडे पानी से धो लें और शैम्पू कर लें।
* सीसम ऑइल
आप घर में सीसम ऑइल में नींबू का रस मिलाकर बालों और स्कैल्प पर आधा घंटा लगा कर रखें। बाद में गर्म पानी में एक टॉवेल को भिगो कर इसमें अपने बालों को लपेट लें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
* एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसी औषधि है जिसका प्रयोग त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है इसका प्रयोग बालों से रूखापन दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। बाल धोने से एक घंटे पूर्व इस जेल को आपने बालों में लगाएं। और फिर बाल धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें इससे आपके बालो का रुखा पन दूर होगा और वे चमकदार बनेंगे।