दो मुंहें बाल बिगाड़ते है आपका लुक, इन साधारण उपायों से दूर होगी यह परेशानी

By: Ankur Wed, 29 May 2019 10:33:53

दो मुंहें बाल बिगाड़ते है आपका लुक, इन साधारण उपायों से दूर होगी यह परेशानी

किसी भी व्यक्ति की सुन्दरता में बालों का विशेष योगदान होता हैं, खासतौर से महिलाओं की सुन्दरता को बढ़ाने में। इसके लिए महिलाऐं अपने बालों की अच्छे से देखभाल करती हैं। लेकिन दो मुंहे बालों की समस्या महिलाओं को परेशानी में डालती हैं और उनके लुक को खराब करती हैं। इसके लिए महिलाऐं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे साधारण उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आसानी से इन दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

ब्लो-ड्राई करें

अपने बालों को सुखाने के लिये ब्लो ड्राई की मदद लेनी है. हमेशा अपने ड्रायर के नोज़ल का इस्तेमाल करना है और बालों को सुखाने के लिए बालों को नीचे की दिशा में सुखाना है।

नेचुरल ऑयल

लड़की जानती है की बाल धोने के पहले दिन बाल अच्छे नहीं लगते है लेकिन उनको धोने का असर दूसरे दिन बड़ा कमाल दिखाता है क्योंकि बाल धोने के दूसरे दिन स्कैल्प से नेचुरल ऑयल निकलता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty tips of hair,hair care tips,two mouth hair problem remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दो मुंहें बालों से छुटकारा, घरेलू उपाय, बालों की देखभाल

शैम्पू अच्छे से करें

हमेशा याद रखें कि आप सिर्फ अपने स्कैल्प को शैम्पू करें. कंडिशनर लगाने से पहले इसे अच्छे से धो लेना चाहिए फिर कंडिशनर को बालों के मिड लेंथ और एंड्स पर लगाना चाहिए।

बालों को बांधे

आमतौर पर मिलने वाले ये इलास्टिक वाले टाई बालों पर रफ़ रहते हैं. जिसके कारण बालों के टूटने की समस्या हो जाती है. वहीं टाइट रबर वाले टाइ किनारों से रफ होते हैं।

रेगुलर ट्रिम

बालों के स्प्लिट एंड्स काफी ज़िद्दी और अड़ियल होते हैं. नियमित ट्रिम बालों को अच्छे से बढ़ाने के लिए बालों की ट्रीमिंग करवाना बहुत जरूरी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com