पुरुषो में भी होती है टैनिंग की समस्या, इन तरीकों की मदद से दूर करें यह परेशानी

By: Ankur Fri, 05 Apr 2019 11:49:20

पुरुषो में भी होती है टैनिंग की समस्या, इन तरीकों की मदद से दूर करें यह परेशानी

खूबसूरत दिखना जितना महिलाओं का हक़ है उतना ही पुरुषों का भी अधिकार हैं। जी हाँ, गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं और इन दिनों में सबसे ज्यादा समस्या टेंनिग की वजह से होती हैं। महिलाओं से ज्यादा पुरुष इस समस्या से जूझते हैं और इसका शिकार बनते हैं। इसलिए आज हम पुरुषों के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से टेनिंग की इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* एलोवेरा में कई आयुर्वेदिक गुण होते है। सन टैनिंग होने पर झुलसी हुई जगह पर एलोवेरा को काटकर उसका अंदर वाला हिस्सा लगा लें और यूं ही छोड़ दें। आधा घंटे बाद धो लें, इससे चेहरे पर निखार आएगा और झुलसी हुई त्वचा भी सही हो जाएगी।

tanning in men,home remedies,home remedies for tanning,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, पुरुषों में टेनिंग की समस्या, पुरुषों के ब्यूटी टिप्स, त्वचा की सुंदरता

* टैनिंग वाली जगह पर टमाटर का रस लगाएं और 10 मिनट के बाद पानी से धो कर हाथों को पोछ लें। ऐसा हर रोज करने से टैनिंग की समस्या कुछ दिनों में दूर हो जाएगी।

* पुरुषों का धूप में निकले बिना काम नहीं चलता है तो ऐसे में सूरज की धूप त्चचा को बदरंग कर देती है। फेशियल करवाने से पहले जैसी चमक आ जाती है पर फेशियल वही करवाना चाहिये जो आपकी स्किन को सूट करे।

tanning in men,home remedies,home remedies for tanning,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, पुरुषों में टेनिंग की समस्या, पुरुषों के ब्यूटी टिप्स, त्वचा की सुंदरता

* चेहरे को और चमकदार और तरोताजा दिखाने के लिए चेहरे से मृत त्वचा हटाना बहुत जरूरी है। टैनिंग हटाने के लिए जरूरी है कि चेहरे पर स्क्रब किया जाए। पुरुष अपनी त्वचा के अनुसार स्क्रब, फेस पैक या फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि चेहरे को बहुत ज्यादा ना रगड़ें। इससे चेहरे के जीवंत ऊतक मर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com