इन नेचुरल ब्लीच की मदद से पाए सुंदरता, मिनटों में दिखने लगता है इनका असर

By: Ankur Tue, 26 Mar 2019 1:26:53

इन नेचुरल ब्लीच की मदद से पाए सुंदरता, मिनटों में दिखने लगता है इनका असर

वर्तमान समय के प्रदूषित वातावरण के चलते धुल-मिट्टी के कण चेहरे पर जमने लगते है जिससे आपकी त्वचा में रूखापन आने लगता है और चेहरा मुरझाया हुआ लगने लगता हैं। इन मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए महिलाऐं पार्लर ,e महंगे ब्लीच करवाना पसंद करती हैं। जबकि आप घर पर उपस्थित कुछ चीजों की मदद से नेचुरल ब्लीच कर सकती हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इन नेचुरल ब्लीच के बारे में जिनका असर मिनटों में चेहरे पर दिखने लगता हैं।

* अगर चेहरे की त्वचा रुखी-सूखी है तो इसके लिए खीरे को शहद में पीसकर चेहरे पर लगाये इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी।

home made bleach,tips for glowing skin,skin care tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, ब्लीच, नेचुरल ब्लीच, त्वचा की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा

* बेसन में शहद, तिल का तेल और निम्बू का रस मिलकर उबटन बना लें। अब इसे रोज सुबह नहाने से पहले चेहरे पर लगायें। इससे चेहरे का सौंदर्य निखरेगा।

* पके पपीते के गूदे को मिसकर उसका उबटन बना लें और उसे अपने चेहरे पर लगायें। अब 20 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर कपड़े से साफ़ करके तिल का तेल लगा लें। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां ख़त्म हो जाती हैं।

* निम्बू और शहद को बराबर मात्रा में मिलाये और फिर चेहरे पर लगायें। 10 मिनट लगाये रखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें। निम्बू प्राकृतिक फेसवाश का काम करता है, इसके इस्तेमाल से चेहरे में मौजूद गंदगी बाहर निकल जाती हैं और चेहरा दमकने लगता है। ऑयली स्किन वाले चेहरे के लिए निम्बू काफी फायदेमंद होता है।

home made bleach,tips for glowing skin,skin care tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, ब्लीच, नेचुरल ब्लीच, त्वचा की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा

* दिन में 2 बार नारियल पानी को चेहरे पर लगायें। इससे चेहरे के काले दाग और मुंहासे ख़त्म हो जायेंगे।

* रोज दही की लस्सी में शहद मिलाकर सेवन करें। इसके नियमित सेवन से चेकरे की त्वचा सुन्दर और कोमल बनती है।

* केले में बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। केले का पेस्ट तैयार करके इसे चेहरे पर लगायें। इससे चेहरे को प्राकृतिक नमी मिलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com