Holi Special 2019: हल्दी के ये 5 फेसपैक बनाए रखेंगे चेहरे की ख़ूबसूरती, ले सकेंगे आप होली का पूरा आनंद

By: Ankur Wed, 20 Mar 2019 12:50:24

Holi Special 2019: हल्दी के ये 5 फेसपैक बनाए रखेंगे चेहरे की ख़ूबसूरती, ले सकेंगे आप होली का पूरा आनंद

होली आ चुकी है और सभी तरफ अभी से ही विभिन्न रंगों की बौछार दिखने लगी हैं। खासतौर से बच्चों में इसका उत्साह भरपूर देखा जा सकता है। अक्सर होली के समय देखा जाता है कि लडकियाँ अपने घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करती है क्योंकि होली के ये रंग उनके चेहरे को नुकसान पहुंचाते है और चेहरे की खूबसूरती को घटाने का काम करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए हल्दी के कुछ बेहतरीन फेसपैक लेकर आए है जिनकी मदद से आपको होली के रंगों से डरने की कजरूरत नहीं है और अप होली का पूरा आनंद ले सकेंगे। तो आइये जानते है हल्दी के इन फेसपैक के बारे में।

* हल्दी और खीरे का रस

हल्दी और खीरे का रस मिलाकर लगाने से चेहरे में निखार आता है। इसके लिये एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच खीरे का रस मिलाकर लगाएं और 15 मिनट के बाद जब चेहरे धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से चेहरे के दाग दूर होने लगते हैं।

glowing skin on holi,haldi face pack ,होली 2019, होली स्पेशल, ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, हल्दी से ख़ूबसूरती, हल्दी के फेसपैक, खूबसूरत चेहरा, त्वचा की सुंदरता

* हल्दी, दूध और शहद का पैक

दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद के साथ एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। ऐसा हफ्ते में एक बार करने से धीरे-धीरे चेहरे के दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे।

* हल्दी दही स्क्रब

यह स्क्रब सन टैन और त्वचा की सफाई अच्छे से करता है। इसको बनाने के लिए ½ चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच दही में मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। हल्दी, त्वचा की सफाई करती है और दही नमी पहुंचाती है।

glowing skin on holi,haldi face pack ,होली 2019, होली स्पेशल, ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, हल्दी से ख़ूबसूरती, हल्दी के फेसपैक, खूबसूरत चेहरा, त्वचा की सुंदरता

* हल्दी शहद पेस्ट

इस पेस्ट को बनाने के लिए शहद और हल्दी में थोड़ी सी बूंद गुलाब जल की मिला दें। फिर पेस्ट को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं। यह पेस्ट झुर्रियां हटाता है इसलिए इसको हफ्ते में दो बार लगाएं।

* हल्दी, चंदन और दूध

एक कटोरे में हल्दी, चंदन और कुछ बूंदे दूध की मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक के लिए मसाज करें। पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।

* हल्दी आटा

हल्दी को आटे के साथ मिलाएं और उसमें कुछ बूंद शहद और दूध की डालें। इसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को साबुन से धो लें फिर इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें और फिर गरम पानी से धो लें। इस हल्दी पेस्ट को लगाने से सन टैनिंग भी गायब हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com