काले घेरे की समस्या से निजात दिलाता है आलू, जाने कैसे

By: Kratika Wed, 13 Sept 2017 9:55:23

काले घेरे की समस्या से निजात दिलाता है आलू, जाने कैसे

हमारी सेहत के लिए आलू बेहद फायदेमंद होता हैं, अगर हम इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए करेंगे तो त्वचा को कई लाभ मिलेंगे। आलू खाने में बेहद स्‍वादिष्ट लगता है, लेकिन इसके कई औषधीय और सौंदर्य से जुड़े गुण भी हैं। आलू पौष्टिक तत्वों से भरा होता है। इसमें सबसे अधिक मात्रा में स्टॉर्च पाया जाता है।

# आँखों के नीचे से काले घेरे कम करने के लिए आलू को किस कर आँखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल्स कम होजाएंगे।

get rid of dark circles from uses of potato,potato benefits,beauty benefits in hindi,dark circle problem

# आप 1 चम्मच आलू का रस और 2 चम्मच उसमें नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पतला घोल तैयार कीजिए फिर इससे चेहरे पर लगाना चाहिए और सूखने पर चेहरा सादे पानी से धो लीजिए।

# आलू के गोलाकर टुकडे आंखों पर रखिए और 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए। यह प्रक्रिया आंखों की झुर्रियां हटाने में सहायता करती है।

# आलू उबालने के बाद बचे पानी में एक आलू मसलकर बाल धोने से पहले लगाना चाहिए, जिससे आपके बाल चमकीले, मुलायम और जडों से मजबूत होंगे। सिर में खाज, सफेद होने और गंजापन रूक जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com