बालों की सभी परेशानियों का इलाज है दही, इस तरह करें इसका इस्तेमाल

By: Ankur Tue, 07 May 2019 2:32:59

बालों की सभी परेशानियों का इलाज है दही, इस तरह करें इसका इस्तेमाल

चाहे पुरुष हो या महिला सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं। लेकिन गर्मियों के इन दिनों में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से बालों से जुड़ी कई परेशानियाँ होने लगती हैं और परेशान होना पड़ता हैं। ऐसे में लोग बाजार में उपलब्ध पदार्थों का उपयोग करते हैं लेकिन उनमें केमिकल भी होता हैं। इसलिए आज हम आपको दही से जुड़े कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा। तो आइये जानते है इन नुस्खों के बारे में।

* ड्राई और नाजुक बालों के लिए

अगर आपके बाल ड्राई और नाजुक हैं तो एवोकाडो दही मास्क का इस्‍तेमाल करें। 2 मैश किए हुए एवोकाडो में 1 केला, आधा कप दही और 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पेस्‍ट की एक लेयर अपने बालों पर लगाएं। 45 मिनट के बाद शैम्पू से बाल धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by care,hair care ideas,hair care by curd ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, दही से बालों की केयर, दही के उपयोग

* डेंड्रफ के लिए

डेंड्रफ का इलाज करने के लिए यह पेस्‍ट सरल और अत्यधिक प्रभावी है। स्कैल्प डिसऑर्डर के बालों के झड़ने जैसे गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 4 बड़े चम्मच दही, एक नींबू का रस, 3 चम्मच सूखी मेथी और कपूर का पावडर लें। इसे बालों की जड़ों में लगाएं। बालों को शॉवर कैप से कवर कर 45 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। बाद में शैम्पू कर लें। इसे सप्ताह में एक बार ट्राई करें।

* ऑयली बालों के लिए

मॉनसून में ऑयली बाल वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। अपने बालों में नई जान डालने के लिए इस पेस्‍ट का प्रयोग करें। आधा गिलास बियर, 4 बड़े चम्मच दही, 5 बड़े चम्मच मुल्‍तानी मिट्टी, 1 नींबू का रस और 1 अंडा लें। हाई प्रोटीन यह पेस्‍ट आपके बेजान बालों में नई जान डाल देगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com