वैक्स कराने के बाद होने वाले दाने बड़ी समस्या, इन टिप्स की मदद से करें त्वचा की देखभाल

By: Ankur Mon, 24 June 2019 10:41:08

वैक्स कराने के बाद होने वाले दाने बड़ी समस्या, इन टिप्स की मदद से करें त्वचा की देखभाल

महिलाऐं सुन्दरता पाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। सुन्दरता पाने के लिए सरल से लेकर कठिन तक हर काम वे बड़ी आसानी से कर जाती हैं। सुन्दरता पाने का ऐसा ही एक कठिन काम हैं वैक्स करवाना जो महिलाओं को अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के साथ ही खूबसूरत बनाने का काम भी करते हैं। लेकिन वैक्स कराने के बाद अक्सर महिलाओं के दाने और रैशेज की समस्या आने लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वैक्स कराने के बाद आजमाने वाले टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपकी त्वचा की देखभाल हो सकेंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,waxing tips,tips after wax,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, वेक्सिंग टिप्स, वैक्स कराने के बाद के टिप्स, त्वचा की देखभाल

- अगर वैक्स कराना बहुत जरूरी नहीं हो तो पीरियड्स के दिनों में वैक्स कराने से बचें। इन दिनों में हमारा शरीर हार्मोनल बदलाव के चलते बहुत सैंसटिव हो जाता है। जिससे किसी भी तरह के इंफैक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

- वैक्स कराने के दौरान ढीले और कॉटन के कपड़े ही पहनें। बहुत टाइट कपड़े पहनने से रैशेज और दानों की प्रॉब्लम बढ़ जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,waxing tips,tips after wax,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, वेक्सिंग टिप्स, वैक्स कराने के बाद के टिप्स, त्वचा की देखभाल

- अगर वैक्स कराने के बाद आपको दाने हो गए हैं तो इन जगहों पर एंटी-बायोटिक क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें। इससे खुजली नहीं होगी।

- वैक्स के बाद बर्फ का इस्तेमाल करें। इससे दानें दब जाएंगे और खुजली भी कम होगी। बर्फ लगाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com