पसीने की बदबू कर रही आपको शर्मिंदा होने पर मजबूर, ले इन उपायों की मदद
By: Ankur Tue, 07 May 2019 2:46:08
गर्मियों के दिनों में सबसे बड़ी परेशानी बनती हैं पसीने की बदबू क्योंकि इसकी वजह से नहाने के कुछ समय बाद ही शरीर से दुर्गंध आने लगती हैं और शर्मिंदगी की बड़ी वजह बनती हैं। ऐसे में लोग डिओडरेंट की मदद लेना पसंद करते हैं लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से पसीने की बदबू से जल्द छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन नुस्खों के बारे में।
* गुलाब जल का जादू
नहाने के पानी के टब में गुलाब जल मिलाने से प्राकृतिक शीलता और कोमलता मिलती है। दो बूंद ट्री ऑयल और दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर इस मिश्रण को काटनवूल की मदद से अंडरआर्म्स में लगाने से पसीने की समस्या से निजात मिलती है। बालों से पसीने की बदबू को रोकने के लिए एक कप पानी में गुलाब जल और नींबू रस को मिलाकर बालों को धोने से पसीने की बदबू खत्म हो जाएगी।
* बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा पसीने की बदबू को रोकने में अहम भूमिका अदा करता है। वेंकिग सोडा, पानी और नींबू रस को मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अंडर आर्म्स में 10 मिनट तक लगाकर ताजे पानी से धो डालें। इससे पसीने की बदबू को रोकने में मदद मिलेगी। बेंकिग सोडा और टैलकम पाउडर का मिश्रण बना कर इसे अंडर आर्म्स और पांवों पर 10 मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धे डालिए। इससे पसीने की समस्या से निजात मिलेगी।
* आलू
पसीने की बदबू वाले शरीर के हिस्सों पर कच्चे आलू के स्लाइस रगड़ने से भी पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है। नहाने के टब के पानी में फिटकरी और पुदीने की पत्तियों को डालकर नहाने से भी शरीर में ठंडक और ताजगी का अहसास होता है और पसीने समस्या से छुटकारा मिलता है।