व्हाइट आईलाइनर देता है आपको खूबसूरत चेहरा, इस्तेमाल के लिए आजमाए ये तरीके

By: Ankur Mon, 13 May 2019 11:48:48

व्हाइट आईलाइनर देता है आपको खूबसूरत चेहरा, इस्तेमाल के लिए आजमाए ये तरीके

हर महिला चाहती है कि खुद को खूबसूरत दिखाया जाए और आकर्षक बनाया जाए। इसके लिए महिलाऐं मेकअप का इस्तेमाल करती हैं और आँखों को खूबसूरत बनाती हैं। इसके लिए महिलाऐं आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं। ब्लेक आईलाइनर तो सभी इस्तेमाल करते हैं लेकिन व्हाइट आईलाइनर बहुत कम महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन आज हम आपको व्हाइट आईलाइनर के कुछ ऐसे ब्यूटी उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको खूबसूरत दिखाने में बहुत काम आएँगे। तो आइये जानते है किस तरह इस्तेमाल किया जाए व्हाइट आईलाइनर।

खूबसूरत होंठों के लिए

होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी आप व्हाइट लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने क्यूपिड बो और लोअर लिप पर व्हाइट लाइनर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसके बाद अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं। इससे ना सिर्फ आपकी लिपस्टिक लंबे वक्त तक टिकी रहेगी, बल्कि लिप शेड भी अच्छी तरह उभर कर आएगा और आपके होंठ भी भरे-भरे नजर आएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,white eyeliner tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, व्हाइट आईलाइनर टिप्स, खूबसूरत चेहरा

आईशैडो बेस की तरह

आईशैडो को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाने के लिए इसे अप्लाई करने से पहले स्मूद बेस तैयार करना जरूरी होता है। इसके लिए आई प्राइमर का इस्तेमाल करें, लेकिन अगर आपके पास आई प्राइमर नहीं है, तो आप अपने व्हाइट लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके आईशैडो का शेड अच्छी तरह उभर कर आएगा। आईशैडो लगाने से पहले इसे आईलिड्स पर अच्छी तरह लगाकर ब्लेंड करें।

ब्रो बोन को हाईलाइट करने के लिए

आईशैडो के साथ आई मेकअप की खूबसूरती उभारने के लिए ब्रो बोन हाईलाइट करना जरूरी होता है। व्हाइट आईलाइनर से आप ये काम आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए बस हल्का व्हाइट आईलइनर ब्रो बोन पर लगाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।

आँखों के कॉर्नर को दें ब्राइट लुक

कई बार लगातार काम करने से आँखें थक जाती है। ऐसे में अचानक अगर आपको किसी पार्टी में जाना पड़े, तो आपके पास इतनी हिम्मत नहीं होती कि आई मेकअप कर अपनी थकी आँखों को ब्राइट लुक दे सकें। ऐसी स्थिति में आप इसका इस्तेमाल कर सकती है, इसके लिए आप इसे लोअर वॉटरलाइन पर लगाने के साथ ही कॉर्नर पर अच्छी तरह अप्लाई करें। आप चाहे तो इसे हल्का स्मज करें और मिनटों में ब्राइट लुक पा सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com