मेकअप खराब होने का कारण बनता है पसीना, इस तरह सुलझाए इसे

By: Ankur Thu, 23 May 2019 7:28:06

मेकअप खराब होने का कारण बनता है पसीना, इस तरह सुलझाए इसे

गर्मियों के दिनों में पसीना होना आम बात हैं और यह बिगड़ते मेकअप का कारण भी बनता हैं। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से थकान तो होती ही हैं लेकिन यह बिगड़ते मेकअप की वजह बनने के कारण आपके निखार में भी कमी लाता हैं। यह महिलाओं के लिए बड़ी समस्या का कारण बनता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से पसीने की वजह से आपका मेकअप खराब नहीं होगा और चहरे की सुन्दरता बनी रहेगी। तो आइये जानते है इन मेकअप टिप्स के बारे में।

मॉइस्चराइजर से मेकअप शुरू करें

मौसम गर्मी का हो या सर्दी का, स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर बहुत जरूरी होता है। लेकिन गर्मी के मौसम में हमेशा ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें। साथ ही ऑयल फ्री फाउंडेशन ही लगाएं।

makeup tips,makeup tips in hindi,summer makeup tips,makeup tips for sweat ,मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, गर्मियों के मेकअप टिप्स, पसीने से बचने के मेकअप टिप्स

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

चिलचिलाती धूप से स्किन डैमेज को बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन का इस्तेमाल मेकअप करने से पहले ही करें। बता दें, सनस्क्रीन का असर 2 से ढाई घंटे तक ही रहता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें।

प्राइमर है जरूरी

मॉइस्चराइजर के बाद चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं। प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहता है। इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम नजर आती हैं, साथ ही पोर्स भी कवर हो जाते हैं।

makeup tips,makeup tips in hindi,summer makeup tips,makeup tips for sweat ,मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, गर्मियों के मेकअप टिप्स, पसीने से बचने के मेकअप टिप्स

ब्रॉन्जर से दें चेहरे को ग्लो

गर्मियों की चिलचिलाती धूप में फ्रेश दिखाने में ब्रॉन्जर की अहम भूमिका होती है। मेकअप आर्टिस्ट के मुताबिक, ब्रॉन्जर का इस्तेमाल केवल चेहरे के हाई प्वॉइंट पर ही करना चाहिए, जहां सूरज की सीधी किरणें पड़ती हैं, जैसे- माथा, चिन, नाक आदि।

कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

कई महिलाओं का मेकअप बहुत जल्दी केकी लगने लगता है। इससे बचने के लिए कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

शिमर से बनाए दूरी

ज्यादार महिलाओं को ग्लोई मेकअप लुक बहुत पसंद होता है। लेकिन नेचुरल ग्लोई मेकअप और जरूरत से ज्यादा शिमर इस्तेमाल कर के मेकअप को ग्लोई बनाने में अंतर होता है। गर्मियों के मौसम में क्रीम फाउंडेशन लगाने से बचें, क्योंकि इससे चेहरे पर अधिक पसीना आता है और मेकअप जल्दी खराब हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com