गर्मियों में बालों का चिपचिपापन आम समस्या, इन घरेलू उपायों की मदद से दूर करें परेशानी

By: Ankur Sat, 04 May 2019 3:57:21

गर्मियों में बालों का चिपचिपापन आम समस्या, इन घरेलू उपायों की मदद से दूर करें परेशानी

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बालों से जुड़ी कई समस्याएँ भी पैदा होने लगती हैं जिनमें से एक है बालों का चिपचिपापन या बालों का ऑयली होना। इस परेशानी के चलते लड़कियों को अपने बालों से जुड़ी परेशानी होने लगती है और वे परेशान रहने लगती हैं। इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो आपको आराम दिलाएँगे। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।

* आंवला पाउडर

2 टीस्पून आंवला पाउडर, 3 टीस्पून बेसन, 1 टीस्पून सफेद सिरका और कुछ स्ट्रॉबेरी को पीसकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इस कम से कम आधा घंटा रखने बाद धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,oily hair tips,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, बालों की देखभाल, ऑयली बालों से छुटकारा

* एग व्हाइट

बालों में शैंपू करने के 1 घंटे पहले, अंडे की सफेद भाग को स्कैल्प पर लगाएं। इसकी गंध से बचने के लिए, अप इसमें थोड़ा-सा नींबू भी मिला सकते हैं। चिपचिपाहट दूर करने और बालों की कंडिशनिंग के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

* एप्पल साइडर विनेगर

एक कप पानी में 3-4 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर स्कैल्प में लगाएं और फिर कुछ देर बाद धो लें। इससे बालों की चिपचिपाहट दूर होगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,oily hair tips,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, बालों की देखभाल, ऑयली बालों से छुटकारा

* नींबू का रस

शैंपू करने के बाद बालों में नींबू का रस लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से बालों को धो लें। इससे बालों की चमक बनी रहेगी और डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होगी।

* बेसन और दही

बालों से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए बेसन और दही मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर मालिश करने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे भी बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।

* गुलाबजल

शैंपू के बाद कॉटर की मदद से बालों की जड़ों में गुलाबजल लगाएं। इससे एक्स्ट्रा ऑयल कम होगा और बाल शाइनी व सिल्की भी होंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com