इन 5 तरीकों से बनाए घर पर स्क्रब, देंगे आपको खूबसूरत त्वचा

By: Ankur Mon, 06 May 2019 1:55:03

इन 5 तरीकों से बनाए घर पर स्क्रब, देंगे आपको खूबसूरत त्वचा

गर्मियों के दिनों में त्वचा से मेल हटाने और डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए महिलाऐं कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करती हैं जो कीमत में अधिक होने के साथ ही केमिकल युक्त होने के कारण हानिकारक भी होते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती है कुछ ऐसे घरेलू तरीकों को अपनाने की जो आपको खूबसूरत त्वचा की प्राप्ति करवाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू स्क्रब लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी खूबसूरत त्वचा को पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू स्क्रब के बारे में।

* घर में स्क्रब बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, एक छोटा चम्म्च दालचीनी पाउडर, आधे नींबू का रस और पांच चम्मच शहद मिलाएं। तैयार किए गए पेस्ट को त्वचा पर पांच मिनट के लिए लगाकर रखें। पानी से धो लें। ध्यान रहे कि आपको यह हफ्ते में दो बार से ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि बेकिंग सोडा त्वचा को खराब कर सकता है।

* चंदन के पाउडर में संतरे का छिलका और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। यह त्वचा से डेड स्किन सेल को निकालर उसमें दमक पैदा करेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home scrub,beautiful face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू स्क्रब, खूबसूरत चेहरा, त्वचा की देखभाल

* एलर्जी, सूजन और त्वचा की अन्य समस्याओं से बचने के लिए स्किन को डीटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है। बाज़ार में मौजूद तरह-तरह के रुखे साबुन का इस्तेमाल न करते हुए आप घर पर ही स्पेशल पाउडर तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए हरे चने का पाउडर और चने की दाल के पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें। साथ ही इसमें आधी मात्रा में मेथी के बीज मिलाएं। इन तीनों चीजों को गुलाबजल में डालकर पेस्ट तैयार करें। त्वचा पर लगाएं। यह न सिर्फ आपकी स्किन को पूरी तरह से साफ करेगा, बल्कि उसे तरोताज़ा भी बनाएगा।

* मुल्तानी मिट्टी, चने का आटा और चंदन पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें। टाइट बंद डिब्बे में इसे भरकर रख लें। त्वचा पर लगाते समय एक बड़े चम्मच पाउडर में थोड़ा-सा पानी मिलाएं। पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। यह घर का बनाया मास्क आपके चेहरे से गंदगी हटाने में मदद करेगा।

* ओटमील के चूरे में थोड़ा-सा दूध मिलाएं। पेस्ट तैयार कर लें। त्वचा पर लगाकर सूखी उंगलियों से दो से तीन मिनट तक मसाज करें। 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com