Holi Special 2019: मुल्तानी मिट्टी की मदद से बनेगी होली बेहद खूबसूरत, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

By: Ankur Wed, 20 Mar 2019 1:00:10

Holi Special 2019: मुल्तानी मिट्टी की मदद से बनेगी होली बेहद खूबसूरत, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

होली आने के कुछ दिनों पहले से ही लोग इसकी तैयारियाँ शुरू कर देते है एवं अपने परिजनों और मित्रों के साथ इसका आनंद उठाना पसंद करते हैं। लेकिन यह आनंद तब दुःख का कारण बन जाता है जब होली के इन रासायनिक रंगों के कारण त्वचा को नुकसान पहुँचता है और चेहरे पर जलन और खुजली जैसी समस्या होने लग जाती हैं। ऐसे में आपको इस परेशानी से बचाएगी मुल्तानी मिट्टी जिसकी मदद से आपकी होली बेहद खूबसूरत बनेगी। तो आइये जानते है किस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होली के इन रासायनिक रंगों से बचने के लिए।

* मुलतानी मिट्टी और पुदीना


चेहरे पर दाग-धब्बे आपकी सुंदरता को बाहर नहीं आने देते। ऐसी स्थिति में आपको मुल्तानी मिट्टी के साथ पुदीने की कुछ पत्तियां और कुछ मात्रा में दही मिला लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करना है तो आप मुल्तानी मिट्टी के साथ चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस मिला लीजिए और इसका पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।

multani mitti,multani mitti face pack,beauty tips ,होली 2019, होली स्पेशल, ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मुल्तानी मिट्टी, खूबसूरत चेहरा, मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक, घरेलू उपाय

* मुल्तानी मिट्टी और शहद

यह उपाय भी तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए है। यह त्वचा से तेल कम करने और त्वचा को हल्का टोन करने में मदद करता है। यह घरेलू उपाय भी तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए बहुत मददगार होता है। मुल्तानी मिट्टी और शहद से बना पैक त्वचा से तेल को कम करने और त्वचा को हल्का टोन करने में उत्तम होता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे 20 मिनट लगाने के बाद धो लें।

* मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

यह बहुत ही सरल और प्रभावी फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए काम करता है और गर्मियों के दौरान बहुत बेहतर भी होता है। इस पैक को बनाने के लिए बराबर मात्रा में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लेकर अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगा कर, ठंडे पानी से धो लें। इस पैक से आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई हुए बिना तेल मुक्त हो जायेगी। यह पैक आपको शीतल प्रभाव प्रदान करता है।

multani mitti,multani mitti face pack,beauty tips ,होली 2019, होली स्पेशल, ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मुल्तानी मिट्टी, खूबसूरत चेहरा, मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक, घरेलू उपाय

* मुलतानी मिट्टी और बादाम

मुलतानी मिट्टी में बादाम के कुछ टुकड़ों को कूटकर डाल दीजिए और उसी में कुछ मात्रा में दूध मिला लीजिए। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा कोमल भी बना रहेगा और साफ भी हो जाएगा।

* मुल्तानी मिट्टी और चंदन

यह संयोजन मुंहासों और दानों के लिए सुपर प्रभावी होता है। इसके लिए एक हिस्सा मुल्तानी मिट्टी और एक हिस्सा चंदन पाउडर का लें। आप चाहें तो इसमें बेसन की एक चम्मच भी मिला सकते है। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। मुंहासों से छुटकारा पाने और चमकदार त्वचा पाने के लिए इसे चेहरे पर लगाकर, 15 मिनट के बाद धो लें।

* मुल्तानी मिट्टी और अंडा

इस उपाय से त्वचा का रंग साफ होता है और चेहरे पर निखार भी आता है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में एक अंडे का सफेद भाग और पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। ये पैक हफ्ते में तीन बार लगाएं। इससे मुहांसे और झुर्रियां ठीक हो जाएंगी। हर प्रकार की त्वचा के लिए दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक अंडे का सफेद भाग, दो बड़े चम्मच दही, थोड़ा-सा बेकिंग पाउडर और एक चम्मच शहद को मिला कर चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com