बालों को भरपूर पोषण प्रदान करेंगे ये हेयर ऑइल, थोड़े समय में ही दिखने लगेगा असर
By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 5:08:54
पुरुष हो या महिला सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं और चाहते है कि उनके बाल हमेशा लहराते रहें। लेकिन इसके लिए बालों को पूरा पोषण मिलना जरूरी है ताकि जड़ों को मजबूती मिल सकें और बालों में कालापन आ सकें। अन्यथा आपके बाल सफ़ेद होना और झड़ना शुरू हो जाते हैं जो आपको गंजेपन का शिकार बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तेल की जानकारी लेकर आए है जो आपके बालों को भरपूर पोषण प्रदान करते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
* नारियल का तेल
नारियल का तेल हमारे देश में मुख्यत यूज में लिया जाता है। यह बहु उद्देश्यी तेल है जो कि हर तरह का बालों में लगाया जा सकता है। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही यह आपके जड़ों में से ड्रेंडफ हटाने के अलावा बालों को पोषण देने के साथ ही चमकदार बनाता है।
* बादाम का तेल
अगर आप पतले बाल और हेयर लॉस की समस्या से गुजर रहे हैं तो यह तेल आपके लिए है। इस तेल को आपको नियमित रुप से इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ जल्दी होगी क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को नरिश करने के साथ बालों को बढ़ाने में मदद करता हैं। इसके अलावा बादाम का तेल बालों में क्लीजिंग एजेंट की तरह भी काम करता है। ये बालों से धूल मिट्टी के और प्रदूषण से भी बचाता हैं।
* ऑलिव ऑयल
यह एक तरह से बालों के लिए बहुत ही अच्छा कंडीश्नर है। यह कभी भी बालों में किसी तरह का एर्लीजिक रिएक्शन को नहीं बढ़ाता है। यह हर तरह के सेंसेटिव बालों में सूट हो जाता है। यह जड़ों को हेल्दी बनाए रखता हैं। इसमें मौजूद एंटी इनफ्लेंटरी गुण मौजूद होते है और यह तेल बहुत ही लाइट वेट होता है जो कि बालों को मॉइश्चराइजिंग देता है।
* एवोकेडो ऑयल
एवोकेडो तेल हल्के होते है, स्मूथ होने के अलावा इनमें पोषक तत्व जैसे विटामिंस ए, बी, डी, ई, आयरन, एमिनो एसिड और फॉलिक एसिड मौजूद होते हैं। जो कि बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इस गर्मियों में ये तेल आपके बालों को मॉश्चराइजर करने के साथ लॉकिंग पॉवर को बढ़ाता हैं। जिससे बाल बहुत कम टूटते हैं। ये गर्मियों में नेचुरल सन प्रोटेक्शनऔर कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों को मजबूत बनाता है।
* जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल सूखे और डेमेज्ड, ड्रेंडफ से भरे हुए बालों को सही करने का काम करता है। यह एक तरह से नॉन स्टिकी और नॉन ग्रीसी ऑयल होता है, यह बालों में सीरम की तरह काम करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टिरियल गुण मौजूद होते हैं जो बालों के जड़ों में अवशोषित होकर जड़ों को रिपेयर करने का काम भी करते हैं।