घर पर ही आजमाए ये पार्टी मेकअप टिप्स, मिनटों में दिखेंगी आकर्षक

By: Ankur Fri, 03 May 2019 5:47:30

घर पर ही आजमाए ये पार्टी मेकअप टिप्स, मिनटों में दिखेंगी आकर्षक

अक्सर कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको पार्टी में जाना हैं और आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं हैं। ऐसे में आपको घर पर ही खुद को तैयार करना होता है और वो भी कम समय में। इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो किस तरह का मेकअप किया जाए और आकर्षक दिखा जाए। इसलिए ही आज हम आपके लिए कुछ मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आपको मिनटों में ही आकर्षक लुक मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

* नेचुरल लुक के लिए लगाएं कंसीलर

चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक देने के लिए कंसीलर का इस्‍तेमाल करें। इसके लिए कंसीलर के दो शेड का इस्तेमाल करें। लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क कंसीलर को चेहरे के बाकी हिस्‍सों पर एप्‍लाई करें। इसके बाद बाकी के मेकअप को एप्‍लाई करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,party look at home by makeup ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, मेकअप से पार्टी लुक

* फेस और होठों के मेकअप का रखें ध्‍यान

अगर चेहरे की खूबसूरती को निखराना चाहती हैं तो हमेशा ध्‍यान रखें कि लिप्‍स पर डार्क लिपस्टिक लगाएं और चेहरे का मेकअप हल्‍का रखें।

* लिप्‍स को बनाएं ड्रामाटिक

अपने लिप्‍स को सुंदर और बोल्‍ड दिखाने के लिए सबसे पहले लिप्‍स पर कंसीलर लगाएं। उसके बाद जिस कलर की लिपस्टिक आप लगाने जा रही हैं उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइनिंग करें। ऐसा करने से आपके लिप्‍स बहुत आकर्षक लगेंगे और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,party look at home by makeup ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, मेकअप से पार्टी लुक

* आंखों का मेकअप

आपकी आंखें आपके चेहरे की पहचान होती हैं इसलिए इनका मेकअप करते समय खास ख्‍याल रखें। सबसे पहले लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस तैयार कर लें। इसके बाद हल्‍के ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं। बाद में इसे उंगलियों की सहायता से स्‍मज कर दें। इससे स्‍मोकी लुक आता जाता है। इसके बाद मस्‍कारा लगाएं।

* ग्‍लासी लिप्‍स

अगर आपके होंठ पतले हैं तो उनकी वास्‍तविक शेप से हटकर लाईनिंग करें और होठों को भरा हुआ दिखाने के लिप ग्‍लास का इस्‍तेमाल करें। इससे लिप्‍स बड़े और सुंदर लगते हैं।

* बालों के लिए

बालों को फटाफट सेट करने के लिए थोड़ी सी मात्रा में फेस क्रीम लगाने से उनमें चमक आ जाएगी। ऐसा करने से रूखे बाल भी सही दिखने लगते हैं। आप चाहें तो रूखे बालों के लिए सीरम या फिर जेल लगाकर भी बालों को सेट कर सकती हैं। कोई नई हेयर स्‍टाइल बनाने से अच्‍छा है कि आप बालों को खुला ही रहने दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com