ये 5 चीजें करेंगी आपकी थाइज का ढीलापन दूर, सुंदरता में होगा इजाफा

By: Ankur Wed, 08 May 2019 7:45:00

ये 5 चीजें करेंगी आपकी थाइज का ढीलापन दूर, सुंदरता में होगा इजाफा

अक्सर देखा जाता है कि समय के साथ जाँघों में फैट बढ़ने लग जाती है और थाइज में ढीलेपन की समस्या उभरने लगती हैं। यह समस्या आपकी सुंदरता को कम करती हैं और आपके लिए समस्या का कारण बनती हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में यह समस्या ज्यादा होती हैं और चर्बी दिखने लगती हैं। चर्बी बढ़ने से आपका रूप खराब दिखने लगता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से थाइज का ढीलापन दूर किया जा सकता हैं और सुंदरता में इजाफा किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।

कॉफी स्क्रब

कॉफी एक बहुत अच्छा एक्सफोलिएंट है, जो ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने और डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद करता है। वहीं कॉफी में मौजूद कैफीन बॉडी को एंटी-सेल्‍युलाइट बनाने में हेल्‍प करते है। इसके लिए कॉफी पाउडर और नारियल तेल को मिक्स करें। अब इसे सेल्युलाइट स्किन पर 20 मिनट तक स्क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार ऐसा जरूर करें। इससे सेल्युलाइट स्किन गायब हो जाएगी।

नारियल तेल

यह तेल त्वचा में आसानी से अवशोषित होकर सेल्स में फैट के जमाव को कम करता है। साथ ही इससे त्वचा सॉफ्ट, स्‍मूद और यंग भी रहती है। इसके लिए वर्जिन ना‍रियल तेल से सेल्यूलाइट स्किन की रोजाना मसाज करें। इससे आपको कुछ दिनों में भी फर्क देखने को मिल जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,thigh fat home remedies,beautiful skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, जांघ की चर्बी दूर करने के उपाय, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल

बॉडी ड्राई ब्रशिंग

सेल्‍युलाइट स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप ड्राई ब्रशिंग का सहारा ले सकती हैं। इससे ना सिर्फ बॉडी पर जमा गंदगी व डेड सेल्स निकलते हैं बल्कि यह फैट से भी छुटकारा दिलाता है। इसके लिए 5-10 मिनट धीरे-धीरे सेल्युलाइट स्किन पर ब्रश करें। इससे आपको कुछ दिनों में ही फर्क दिखने लग जाएगा।

सेब का सिरका

सेब का सिरका त्वचा में फंसे टॉक्सिन को निकालकर सेल्युलाइट स्किन को कम करने में मदद करता है। साथ ही इससे सूजन भी कम होती है। इसके लिए पानी और सेब के सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं। इसके अलावा इसमें शहद मिलाकर पीने से भी सेल्यूलाइट को कम होती है।

जैतून का तेल

पोषक तत्वो से भरपूर जैतून का तेल सेल्युलाइट से छुटकारा दिलाने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। साथ ही इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। इसके लिए जैतून के तेल से प्रभावित जगह पर 10-15 मिनट मसाज करें और फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से साफ कर लें। रोजाना ऐसा करने से आपको खुद फर्क दिखने लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com