पिचके हुए गाल घटाते है चेहरे की सुंदरता, इन्हें गोल-मटोल बनाने के लिए आजमाए ये टिप्स

By: Ankur Tue, 21 May 2019 2:40:41

पिचके हुए गाल घटाते है चेहरे की सुंदरता, इन्हें गोल-मटोल बनाने के लिए आजमाए ये टिप्स

हर महिला की चाहत होती है कि उनके चेहरे का आकर्षण कुछ इस तरह का हो कि सभी उसकी तारीफ़ करें। महिलाऐं इस आकर्षण को पाने के लिए कई तरीकों को आजमाती हैं और इन्हीं में से एक होते हैं आपके गाल। जी हाँ, पीचेक हुए गाल चेहरे का आकर्षण घटाते हैं। बढती उम्र के अलावा अन्य कई कारणों की वजह से गाल पिचक जाते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती है कुछ ऐसे उपायों को आजमाने की जो आपके पिचके हुए गालों को गोल-मटोल बनाए। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इन उपायों के बारे में।

बादाम तेल

बादाम या सरसों के तेल से गालों की मसाज करें। मालिश को कम से कम 5 मिनट तक रोजाना करें। इसी के साथ धूम्रपान और शराब से परहेज करें।

ग्लिसरीन और गुलाब जल

ग्लिसरीन और गुलाब जल को आपस में मिलाकर गालों पर 15-20 मिनट तक मसाज करें। इससे गालों पो पोषक तत्व मिलेंगे और वो सही आकार में आ जाएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty tips to get chubby cheeks,skin care tips,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, गोल मटोल गाल पाने के उपाय, त्वचा की देखभाल, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल

मेथी के दाने

मेथी के दानों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटमिन्स चेहरे की ढीली स्किन में कसाव लाते हैं। इसके लिए मेथी के दानों को रातभर भिगोने के बाद सुबह पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें।

सरसों का तेल

गालों को गोल-मटोल बनाने के लिए रोजाना सरसों के तेल से मालिश करें। इससे आपको कुछ दिन में ही फर्क दिखाई देने लगेगा।

एलोवेरा जेल

चिपके गालों को गोल-मटोल बनाने के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक मसाज करें। रोजाना एेसा करने से चेहरा उभरा हुआ नजर आने लगेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com