गर्मियों में बनाए अपने होंठों को मुलायम, ले इन तरीकों की मदद

By: Ankur Thu, 02 May 2019 1:40:33

गर्मियों में बनाए अपने होंठों को मुलायम, ले इन तरीकों की मदद

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं और इन दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है होंठों की सुरक्षा करने में। जी हाँ, सभी चाहते है कि होंठों का गुलाबी निखार बना रहे लेकिन गर्मियों की वजह से होंठ सूखने लगते हैं और फटने लगते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए उपाय किए जाए। आज हम आपको इससे जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने होंठों को मुलायम बना सकते हैं और खूबसूरती पा सकते हैं।

* संतरे को अपने होठ पर रगड़ें, इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है।

* नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beautiful lips,tips to get beautiful lips,pink lips tips,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, खूबसूरत होंठ के उपाय, गुलाबी होंठ के उपाय

* अनार के दानों को मलाई के साथ पीसकर होठों पर लगाएं, इस उपाय को कुछ दिन करें, आपको फर्क दिखने लगेगा होंठ गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे।

* नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं. इस उपाय को कम से कम दो महीने करे यह एक अच्छा उपाय है जो आपके होठों के लिए लाभदायक है।

* चुकन्दर का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है, चुकन्दर में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं, चुकन्दर का रस होठ के कालेपन को भी दूर करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com