आपको खूबसूरत और सुन्दर बनाएंगी गुलाब की पत्तियाँ, जानें किस तरह करें इनका इस्तेमाल

By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 4:58:57

आपको खूबसूरत और सुन्दर बनाएंगी गुलाब की पत्तियाँ, जानें किस तरह करें इनका इस्तेमाल

आपने गुलाब के फूल की महक तो ली ही होगी और इसके बने सुगन्धित परफ्यूम का इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि गुलाब की इन पत्तियों के इस्तेमाल से आप अपनी महक बढाने के साथ ही खूबसूरती में भी इजाफा कर सकती हैं। जी हाँ, गुलाब की पत्तियों को चेहरे की सुंदरता को बढाने और त्वचा को कोमल बनाने के लिए जाना जाता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे जिनकी मदद से आप गुलाब की इन पत्तियों से अपने निखार को बढ़ा सकती हैं। तो आइये जानते हा इन ब्यूटी टिप्स के बारे में।

* आंखों को चमकदार बनाने और उन की थकान दूर करने के लिए आप रूई को गुलाबजल में भिगो कर उस का प्रयोग आंखों के ऊपर भी कर सकती हैं। यह आंखों की सूजन को कम करने में मदद करता है।

rose petals,beauty benefits of rose petals,rose petals,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, गुलाब की पत्तियाँ, चेहरे का निखार, त्वचा की ख़ूबसूरती

* गुलाब में मौजूद ऐंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को दूर करने में लाभदायक होते हैं। इन पत्तियों से त्वचा की जलन दूर होती है और रैडनैस भी कम होती है। इस की पत्तियों को पानी में भिगोएं और पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से मुंह धो लें। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में 3 बार करें।

* गुलाब की पत्तियों को कुछ घंटे तक धूप में सुखा कर पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तब इसे छान कर एक बोतल में रख लें। इस प्राकृतिक टोनर को फ्रिज में रखें और दिन में 2 बार रूई की मदद से स्किन टोन करें।

* होंठों की रंगत को गुलाबी करने के लिए मलाई में गुलाब की पंखडियां मिलाएं और इस पेस्ट को लिप पैक की तरह अपने होंठों पर रात में सोने से पहले लगाएं। सुबह उठ कर लिप्स को पानी की मदद से साफ करें। इस पैक में शामिल मलाई से लिप्स पोषित होंगे तो वहीं गुलाब की लालिमा से खिल भी उठेंगे।

rose petals,beauty benefits of rose petals,rose petals,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, गुलाब की पत्तियाँ, चेहरे का निखार, त्वचा की ख़ूबसूरती

* ड्राई स्किन है तो गुलाब की पत्तियों को दूध में भिगो कर पेस्ट बनाएं। फिर इस में थोड़ा सा शहद मिला कर फेस पर लगाएं। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से फेसवाश कर लें।

* गुलाब जल की खासीयत है कि इस का प्रयोग हर प्रकार की स्किन यहां तक कि सैंसिटिव स्किन पर भी किया जा सकता है।

* गुलाब की पत्तियों का प्रयोग नहाने के पानी में भी किया जा सकता है। इस के लिए नहाने के पानी में रात भर गुलाब की पत्तियां डाल दें और सुबह इस से एरोमैटिक बाथ करें। ऐसा करने से पूरा दिन फ्रैशनैस बनी रहेगी और आप से भीनीभीनी खुशबू भी आती रहेगी।

* पानी में गुलाब की पंखडि़यां डाल कर उस में अपने पैरों को डाल कर भिगो दें। इस से पैरों को न केवल आराम मिलता है बल्कि उन की सुंदरता में भी निखार आता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com