पाना चाहते है चेहरे पर गुलाबी निखार, मेकअप की जगह आजमाए ये घरेलू तरीके

By: Ankur Mon, 01 Apr 2019 1:27:11

पाना चाहते है चेहरे पर गुलाबी निखार, मेकअप की जगह आजमाए ये घरेलू तरीके

हर महिला की चाहत होती है कि अपने चहरे पर रंगत पाई जाए और उसमें गुलाबी निखार लाया जाए। इसके लिए महिलाऐं मेकअप का सहारा लेना पसंद करती हैं जबकि आप कुछ घरेलू तरीकों की मदद से भी इस गुलाबी निखार को पा सकती है। इन तरीकों की मदद से चहरे पर आया निखार प्राकृतिक होता है और यह आपको सुन्दर दिखाने में मदद करता हैं। तो आइए जानते हैं उन घरेलू तरीकों के बारे में जो देंगे आपको गुलाबी निखार।

* चेहरे को दूध और नींबू के रस से मसाज करें। इससे रक्त संचार बढ़ता है तथा गालों पर गुलाबी रंगत आती है।

glowing skin,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, खूबसूरत चेहरा, गालों की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा

* पिसे हुए बादाम के पेस्ट, पिसी हुई गुलाब की पंखुड़ियों, पुदीने के रस तथा शहद को आपस में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।

* दो केले को मसल कर पेस्ट बना ले और त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दे जब यह सुख जाये तब इसे पानी से धो ले। गुलाबी निखार के लिए यह फेस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है।

glowing skin,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, खूबसूरत चेहरा, गालों की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा

* खीरे का गूदा चेहरे पर लगाने से गुलाबी रंगत आती है और काले धब्बे गायब होते हैं। खीरा त्वचा की रंगत निखारने और उसे एक्सफोलिएट करने का अच्छा माध्यम है।

* हमेशा हलके गर्म पानी से चेहरा धोएं। इससे त्वचा साफ रहेगी और गालों में गुलाबी रंगत आएगी।

* सेब के सिरके में रुई के फाहे डुबोकर गालों पर लगाने से गालों की रंगत गुलाबी हो जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com