चेहरे की कई समस्याओं का इलाज है अनार के छिलके, जानें किस तरह ले इसे काम में
By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 2:37:53
हमारी सेहत के विकास में अनार को बहुत उपयोगी माना जाता है जिसमें उपस्थित विटामिन्स हमें पोषण देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस अनार के छिलके भी बहुत उपयोगी होते है। जी हाँ, अनार के छिलकों की मदद से चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं का निवारण किया जा सकता है और चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है किस तरह करें अनार के छिलकों का इस्तेमाल चेहरे की ख़ूबसूरती को बढाने में।
* कील-मुंहासों की समस्या में
अनार विटामिन सी का एक बहुत अच्छा माध्यम है। अनार का जूस पीने से पाचन क्रिया अच्छी होती है। साथ ही इसका
* नई कोशिकाओं के निर्माण में
अनार, त्वचा की ऊपरी परत को सुरक्षित करने का काम करता है। साथ ही ये कोशिकाओं के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिससे चेहरे पर निखार आता है।
* एंटी-एजिंग गुण
अनार में उच्च मात्रा में विटामिन ए, ई और सी होता है। ये विटामिन बढ़ती उम्र के लक्षणों को जल्दी आने से रोकते हैं। ये त्वचा की महीन रेखाओं और झुर्रियों को जल्दी आने से रोकता है।
* मॉइश्चर करने के लिए
अनार त्वचा को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। अनार की बीजों से निकले तेल का इस्तेमाल त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखता है।
* सूरज की तेज रोशनी से बचाव
अनार, सूरज की नुकसानदायक यूवी किरणों से त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करता है। अनार के छिलकों में सन-ब्लॉकिंग एजेंट्स होते हैं जोकि नेचुरल तरीके से त्वचा को सुरक्षित रखता है।
* क्लीनर के तौर पर
अनार के छिलके को पीसकर, उससे चेहरे पर मसाज करने से डेड स्किन साफ हो जाती है। साथ ही ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर हो जाती है। इसमें आप चाहें तो इसे ब्राउन शुगर और हनी के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं।