चाहते है निखरी और गुलाबी त्वचा, ले बादाम फेसपैक की मदद

By: Megha Sat, 13 Oct 2018 6:49:58

चाहते है निखरी और गुलाबी त्वचा, ले बादाम फेसपैक की मदद

फेस्टिव सीजन शुरू होते ही हर महिला अपने आपको सुंदर बनाने में लग जाती है। इसके लिए वह पार्लर जाकर कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करवाती है। लेकिन बार-बार इंस्टेंट ग्लो के लिए पार्लर भी नही जाया जा सकता है। ऐसे में आप घर पर ही रहकर चेहरे को इंस्टेंट ग्लो दे सकती है। जिसमे आपके ज्यादा पैसे भी नही लगेंगे और इसके साथ ही आपका चेहरा भी खिल उठेगा। आज हम आपको बतायेंगे बादाम के फेसपैक के बारे में जिससे आप बिना पार्लर जाये इंस्टेंट ग्लो पा सकेंगी, तो आइये जानते है इस बारे में....

* एक चम्मच बादाम पाउडर और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा पानी से साफ कर लें। यह त्वचा को साफ करके इंस्टेंट ग्लो देगा।

* बादाम को पीसकर उसमें नींबू का रस लगाएं। अब आंखों के पास वाला हिस्सा छोड़कर इसे पूरा चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद पानी से धो लें। इसके बाद लोशन लगाना न भूलें। यह फेस पैक बंद पोर्स को खोलकर चेहरे को चमकदार बनाता है।

* 1 चम्मच पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी, कुछ बूंदें गुलाबजल और 2 चम्मच बादाम पाउडर को मिलाएं। इस 10 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद पानी से चेहरा धो लें। ऑयली स्किन के लिए यह बेस्ट फेस पैक है।

beauty tips,skin care tips,face glow,almond face pack ,ब्यूटी टिप्स, त्वचा की देखभाल, निखरी त्वचा, बादाम फेसपैक

* 4-5 बादामों को पीसकर उसमें शहद मिक्स करें। इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाने से भी आपको इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन मिलेगी और साथ ही इससे चेहरे की अन्य प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।

* पिसे हुए बादाम में 2 चम्मच नारियल का दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें। यह फेस पैक आपको स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है और साथ ही इससे निखरी हुई त्वचा भी मिलती है।

* बादाम को भिगो दें और इसके बाद इसे पीस लें। अब इसमें पपीते का पल्प मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें। निखरी हुई त्वचा देने के साथ-साथ यह कील-मुंहासे, पिंपल्स, और ब्लैकहैड्स की समस्या को भी दूर करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com