इन घरेलु तरीको से नाखुनो और दांतो का पीलापन करे दूर

By: Megha Fri, 07 July 2017 3:56:06

इन घरेलु तरीको से नाखुनो और दांतो का पीलापन करे दूर

अधिकतर लोगो के नाखून और दांत पीले होते है। बाजार मे कई ऐसे सामान उपलब्ध है जो दावा करते है इनके उपयोग से पीलापन दूर किया जा सकता है। दांतुन से मुंह तो साफ़ होता है पर पीलापन दूर नहीं होता है।नाखूनों का रंग उड़ जाने की वजह से वे पीले हो जाते हैं और ऐसा कई कारणों से होता है। सुन्दर, सफेद और आकर्षक दांत और नाख़ून का होना सभी को अच्छा लगता है। तो आइए जानते है इस बारे मे.......

दांतो के पीलेपन को दूर करने के तरीके

beauty tips,5 ways to remove pale color from teeth and nails,tips to make your teeth and nails white,remove yellowness from nails and teeth

दांतो के पीलेपन को दूर करने के तरीके

1. सरसो के तेल मे निम्बू को मिलाकर इसे उंगली की सहायता दांतो पर लगाए इसकी वजह से भी दांतो का पीलापन दूर किया जा सकता है।

2. सोडे और नमक को मिलाकर दांतो पर 7 दिनों के लगाएंगे तो भी पीलेपन को दूर किया जा सकता है।

3. 5 दिनों के लिए संतरे के रस मे नमक लगाने से दांतो का पीलापन दूर किया जा सकता हैं।

4. सोडे मे निम्बू को मिलाये और 5 मिनट तक लगाए, ऐसा 15 दिन तक करे ऐसा करने से पीलेपन की समस्या से निजात मिलेगा।

5. कोयला के बिलकुल ही बारीक़ पीस ले फिर इसमें नमक मिलाकर दांतो पर हल्के हाथ से लगाये। इससे भी दांतो का पीलापन दूर किया जा सकता है।

नाखुनो का पीलापन दूर करने के तरीके

beauty tips,5 ways to remove pale color from teeth and nails,tips to make your teeth and nails white,remove yellowness from nails and teeth

नाखुनो का पीलापन दूर करने के तरीके

1. ताज़े नींबू के रस से नाखूनों को साफ़ किया जा सकता है। इसके अंतर्गत एक बर्तन में नींबू का रस डालकर उसमें अपने नाखून डुबोकर रखे।

2. डेन्चर टेबलेट और पानी के मिश्रण में नाखूनों को कुछ देर तक डुबोकर रखें।

3. टूथपेस्ट का थोड़ा सा अंश अपनी उँगलियों पर लें और नाखूनों पर अच्छे से लगाएं। अब इसे 10 मिनट तक छोड़ दें और फिर हटा दें। इसके बाद गुनगुने पानी में एक रुई का टुकड़ा डुबोकर इसे अपने नाखुनो पर लगाए।

4. 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 3 परसेंट हाइड्रोजन पेरोक्साइड लें। एक बार इसे मिश्रित करने के बाद एक रुई का फाहा लें और इसकी मदद से इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं जहाँ पर पीले दाग हों। इसे करीब 4 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

5. एक ड्रॉपर में टी ट्री आयल लें और इसे अपने नाखूनों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगाएं। अब इसे 15 मिनट तक रखें और गुनगुने पानी से धो दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com