होठों को सुन्दर बनाने के 5 आसान तरीके

By: Megha Mon, 05 June 2017 12:49:16

होठों को सुन्दर बनाने के 5 आसान तरीके

होठों का गुलाबी होना चेहरे मे चार चाँद लगा देते है I खुबसुरत गुलाबी होठों का होना हर औरत की ख्वाइश होती है I जिसके लिए वे बाज़ार मे मिलने वाली प्रसाधन सामग्री को उपयोग कर अपने होठों को और भी काले कर लिया करती है I गुलाबी होठों को पाना इतना भी मुश्किल नहीं है पर इसके लिए घर के बने उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते है जिनसे न तो आपको कोई हानिया होगी बल्कि आपके होठ सुनदर ही बनेगे I आइये जाने कुछ कहस बात जो आपके होठों को कोमल और गुलाबी बनायेंगे .

beauty tips,5 simple ways to get beautiful lips,tips for beautiful lips,home remedies for beautiful lips

1. नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं. इस उपाय को कम से कम दो महीने करे यह एक अच्छा उपाय है जो आपके होठों के लिए लाभदायक है I

2. चुकन्दर का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है, चुकन्दर में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं, चुकन्दर का रस होठ के कालेपन को भी दूर करता हैI

3. संतरे को अपने होठ पर रगड़ें, इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता हैI

4. नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता हैI

5.अनार के दानों को मलाई के साथ पीसकर होठों पर लगाएं, इस उपाय को कुछ दिन करें, आपको फर्क दिखने लगेगा होंठ गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे I

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com