रुखी त्वचा से छुटकारा दिलाएंगी इन 5 तेल की मालिश, त्वचा में आएगी कसावट

By: Ankur Sat, 16 Mar 2019 2:28:32

रुखी त्वचा से छुटकारा दिलाएंगी इन 5 तेल की मालिश, त्वचा में आएगी कसावट

त्वचा का रूखापन और उसमें ढीलापन दोनों ही ख़ूबसूरती को कम करने का काम करते हैं। ऐसे में लडकियाँ हताश होने लगती है और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार में उपलब्ध प्रसाधनों का इस्तेमाल करने लगती हैं। लेकिन इनके उपयोग से कुछ समय के लिए ही राहत मिल पाती है। ऐसे में इसके पूर्ण इलाज के लिए प्राकृतिक उपायों का सहारा लेने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तेल बताने जा रहे है जिसकी मालिश से रूखी त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है और त्वचा में कसावट पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन तेल के बारे में।

* बादाम का तेल

बादाम का तेल त्वचा पर खिंचाव के निशान को मिटाने और कसावट में लाभकारी है। कुछ मात्रा में तेल लेकर पूरी त्वचा पर मालिश करें। अधिक लाभ के लिए रोजान इसका उपयोग करें।

dry skin,oils for dry skin,oils,skin care tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, तेल मालिश, त्वचा में कसावट, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

* अंगूर के बीज का तेल

इस तेल में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन E पाया जाता है, जो की आपकी त्वचा को सूखने से बचाता है, यह तेल आँखों के आसपास के काले घेरे और पेट के खिचाव के निशानों को भी हटाने का काम करता है। तेल की कुछ बुँदे ले और इसे आराम से हथेली की सहायता से गोलाई में घुमाये। इसे तेजी से व जोर से ना करे।

* सरसों का तेल

इस तेल के आपके ढीले वक्ष स्थल व पेट के कसाव में चमत्कारिक लाभ हो सकते है। 2 चम्मच सरसों के तेल को हल्का गर्म करे। तेल के ठंडे होने के बाद अपनी हथेली पर कुछ बुँदे डाल कर उससे स्तन की मालिश करें। आपके स्तन की कसावट में इससे मदद मिलेगी।

dry skin,oils for dry skin,oils,skin care tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, तेल मालिश, त्वचा में कसावट, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

* ऑलिव ऑइल

अगर आपकी स्किन बहुत ही रुखी हैं। तो स्किन की कोमलता को बढाने के लिए ऑलिव ऑइल लगाकर स्किन की मसाज करें। ऑलिव ऑइल में ओमेगा, 3 फैटी एसिड और एंटी ओक्सिडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं। जिनसे शरीर की त्वचा बिल्कुल कोमल हो जाती हैं। लेकिन इससे शरीर की त्वचा की मालिश करने से पहले तेल को गर्म न करें।

* जोजोबा ऑइल

जोजोबा ऑइल चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इससे चेहरे की सभी फुंसियाँ तथा मुंहासे ठीक हो जाते हैं तथा त्वचा मुलायम और टाइट हो जाती हैं। इसके साथ ही यदि चेहरे पर किसी प्रकार के दाग धब्बे हो तो वो भी ठीक हो जाते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com