त्वचा की रंगत बनाए रखने के लिए आजमाए ये घरेलू फेसपैक, मिनटों में दिखने लगेगा असर

By: Ankur Fri, 08 Mar 2019 1:13:55

त्वचा की रंगत बनाए रखने के लिए आजमाए ये घरेलू फेसपैक, मिनटों में दिखने लगेगा असर

तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही सर्दियों कि दिनों से वातावरण गर्मियों की ओर प्रगतिशील हैं। जहाँ सर्दियों के दिन सभी को पसंद आते है वहीँ गर्मियों के इन दिनों में चहरे पर पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से चेहरे की रंगत खूने लगती हैं। ऐसे में आपको चाहिए कुछ ऐसे उपायों की मदद जो आपको चहरे की ख़ूबसूरती को बनाए रखें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू फेसपैक की जानकारी लेकर आए है जिनकी मदद से आप मिनटों में अपनी खूबसूरत त्वचा को पा सकती हैं। तो आइये जानते है इन घरेलू फेसपैक के बारे में।

* सोया बीन और दाल का पैक

सोया बीन का पैक एक अच्छा एंटी एजिंग का काम करता है इसके प्रयोग से चेहरे पर झुर्रिया जल्दी नही पड़ती। सोयाबीन को पूरी रात पानी में भिगो दें। बारीक पीस लें। इसमें कच्चा दूध और बादाम तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। पैक तैयार है।

home made face pack,home made face pack for glowing skin,skin care tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, त्वचा की रंगत, त्वचा की सुंदरता, खूबसूरत त्वचा के उपाय, घरेलू फेसपैक

* खीरे का फेस पैक

खीरे का पैक झुलसी हुई त्वचा को ठीक कर ताजगी का अहसास कराता है। खीरे को छीलकर मिक्सी में पीस लें। इसमें 1 चम्मच चीनी डालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिये रख दें। चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दें। ठंडे पानी से धोकर छुटा लें।

* मिंट पैक

गर्मियों में हमारी त्वचा के लिये ये सबसे बेहतर पैक है इसके प्रयोग से हमारी झुलसी हुई त्वचा फिर से ताजी हो जायेगी। ताजा पुदीने को साफ करके बारीक पेस्ट बना लें, इसमें एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला लें। चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें अब चेहरे पर पुदीने का ये पेस्ट लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

home made face pack,home made face pack for glowing skin,skin care tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, त्वचा की रंगत, त्वचा की सुंदरता, खूबसूरत त्वचा के उपाय, घरेलू फेसपैक

* क्लींजिंग मिल्क

प्रतिदिन मिल्क क्लींजिंग से हमारी त्वचा गर्मियों में भी चमकती रहेगी। रुई के फोहे को दूध में भिगोकर चेहरा और गर्दन अच्छी तरह पोंछ लें। प्रतिदिन ऐसा करने से हमारे स्किन तो ग्लो करेगी ही साथ ही क्लींजिंग के इस तरीके से हमारे रोम छिद्रों में फंसी गंदगी भी बाहर आ जायेगी।

* बनाना पैक


ड्राई स्किन वालों के लिये भी काफी फायदेमंद हैं बनाना पैक। केला, शहद और मलाई को अच्छी तरह मिक्स कर लें। चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिये छोड़ दें। गुनगुने पानी से धोकर छुटा लें।

* बेसन का पैक

अगर आपको भी एक एक्ने की समस्या तो आपके लिये बेसन का ये पैक बेस्ट है। बेसन और शहद को मिक्स कर लें। चेहरे पर 20 मिनट के लिये लगा रहने दें। ठंडे पानी से धोकर सुखा लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com