गणेश चतुर्थी 2020 : कब करें गणपति जी की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त
By: Ankur Mundra Wed, 19 Aug 2020 10:38:18
आने वाली 22 अगस्त, शनिवार को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि हैं जो कि गणेश चतुर्थी के रूप में जानी जाती हैं। इस दिन घरों में सभी भक्तगण गणपति जी की स्थापना करते हैं और अन्नत चतुर्दशी तक अर्थात 10 दिन तक गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं। हांलाकि इस बार कोरोना के चलते सार्वजनिक पंडालों में गणेश स्थापना नहीं की जाएगी। इस वर्ष भाद्र शुक्ल चतुर्थी को हस्त नक्षत्र, साध्य योग, वणिज करण, कन्या राशि के चन्द्रमा, सिंह राशि के सूर्य व धनु राशि के गुरु में मध्यान्ह काल में श्री गणेश घर-घर में विराजेंगे।
आज से लगभग सवा सौ वर्ष पूर्व 1893 में लोकमान्य तिलक ने सार्वजनिक गणेश महोत्सव की नींव डाली थी। सुबह से शाम तक श्रीगणेश स्थापना, पूजन अर्चन के विविध मुहूर्त हैं। प्रातः 7 बजकर 41 मिनट से 9 .15 बजे तक शुभ, दोपहर 12.30 से 2.05 तक चर, दोपहर 2.05 से 3.40 तक लाभ, 3.40 से शाम 5.15 तक अमृत, शाम 6.52 से रात 8.17 तक लाभ की बेला में श्रीगणेश स्थापना और पूजन सुख, शांति व समृद्धि प्रदान करेगा।
गणेश स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। इस समयावधि में श्री गणेश प्राकट्य काल, मध्यान्ह, अभिजीत काल, चंचल का चौघड़िया, वृश्चिक स्थिर लग्न रहेगा, जो चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति में सहायक होगा।
ये भी पढ़े :
# ये संकेत दिखाते हैं कुंडली में राहु की कमजोर स्थिति, आने वाले हैं बुरे दिन
# जीवन में धन हानि का कारण बनती हैं ये गलतियां, जानें और करें सुधार
# आपकी किस्मत चमका सकता हैं नमक, जानें इसके उपाय
# गणेश चतुर्थी स्पेशल : गणपति की हर मूर्ति का अपना विशेष महत्व, मनोकामना अनुसार करें स्थापना
# राई के ये उपाय दिलाएंगे दुर्भाग्य से छुटकारा, बुरी नजर से मिलेगी मुक्ति