आपकी सभी मुसीबतों का इलाज बनेगा बस चुटकीभर नमक, जानें कैसे

By: Ankur Mon, 14 Sept 2020 07:24:27

आपकी सभी मुसीबतों का इलाज बनेगा बस चुटकीभर नमक, जानें कैसे

भोजन में नमक की कमी या अधिकता इसके स्वाद को बिगाड़ने का काम करती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि संतुलित मात्रा में इसका उपयोग किया जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु में नामा का बहुत महत्व माना जाता हैं जो मुसीबतों को दूर कर घर में खुशहाली का आगमन करता हैं। जी हां, चुटकीभर नमक के उपाय जीवन की ढेर सारी समस्याओँ का निवारण कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नमक के उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन खास ध्यान रखें कि इनमें से किसी भी उपाय को गुरूवार के दिन न करें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

वास्तुदोष करे दूर

घर का वास्तुदोष दूर करने के लिए एक कांच की कटोरी या डिब्बे में सेधा नमक की कुछ डलियां डालकर उसे बाथरूम के किसी कोने में रख दें। इससे वहां पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाएगी। साथ ही इस नमक को हर 15 दिन में बदलते रहें।

vastu tips,vastu tips in hindi,salt vastu tips,vastu remedies ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तु उपाय, परेशानियों के उपाय

वैवाहिक जीवन में लाए मिठास

जिन घरों में पति-पत्नी में अनबन रहती है, उन्हें अपने बेडरूम के किसी कोने में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रख देना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ऐसे में घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। साथ ही पति-पत्नी के लड़ाई-झगड़े दूर हो रिश्तों में मिठास आती है।

नजर से बचाए

बनते- बनते काम बिगड़ने के पीछे का कारण नजर लगना होता है। ऐसे में चुटकीभर नमक और थोड़ी सी राई को लेकर सात बार सिर के ऊपर से घुमाएं। फिर उसे चलते पानी में बहा दें।

vastu tips,vastu tips in hindi,salt vastu tips,vastu remedies ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तु उपाय, परेशानियों के उपाय

नकारात्मकता करे दूर

हफ्ते में 1 बार पानी में थोड़ा सा नमक मिक्स कर पोंछा लगाने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है। घर का वातानरण खुशनुमा रहता है। परिवार के सदस्यों में एकता बढ़ने के साथ देवी लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अन्न, धन और सेहत से जुड़ी परेशानियों से आराम मिलता है।

आर्थिक परेशानी होगी दूर

कांच के एक डिब्बे में सेंधा नमक और 4-5 लौंग डालकर घर पर रखने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। इससे आर्थिक परेशानी दूर हो घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है। नौकरी, कारोबार में तरक्की मिलने के साथ रूका हुआ पैसा जल्द वापिस मिलता है।

ये भी पढ़े :

# श्राद्ध पक्ष में हैं इंदिरा एकादशी का बड़ा महत्व, जानें पूजन विधि और नियम

# सर्वपितृ अमावस्या पर आजमाए ये 7 उपाय, होगी पितरों की तृप्ति

# पितरों का आशीष दिलाएंगे सर्वपितृ अमावस्या पर किए गए ये धार्मिक पाठ

# श्राद्ध में ब्राहमणों को भी करवाया जाता हैं भोज, इन आवश्यक निर्देशों का करें पालन

# पितरों के अलावा पितृपक्ष में करें इनका पूजन और कराएं भोजन, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com