Ganesh Chaturthi 2018 : मनचाही मुराद पाने के लिए जल्द करें ये उपाय, विघ्नहर्ता बनाएँगे बिगड़ी बात
By: Ankur Fri, 21 Sept 2018 2:04:00
गणपति जी को विघ्नहर्ता और सुखकर्ता के नाम से जाना जाता हैं, क्योंकि वे भक्तों के विघ्नों को हरकर उनको सुखों की प्राप्ति करवाते हैं। गणेशोत्सव को समाप्त होने में अब 2 ही दिन बचे हैं। ऐसे में गणपति जी को प्रसन्न करने और अपनी मनचाही मुराद पाने के लिए आपके पास अब कुछ ही समय बचा हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे उपाय जो गणपति को प्रसन्न करने और आपकी मुराद पूरी करने में आपकी मदद करेंगे। तो जान कर जल्द करें इन उपायों को।
* विवाह के लिए
ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला तथा गणेश स्तोत्र का पाठ नित्य करें। मोदक का भोग लगाएं।
* भूमि प्राप्ति के लिए
संकटनाशन गणेश स्तोत्र एवं ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करें।
* भवन के लिए
श्रीगणेश पंचरत्न स्तोत्र एवं भुवनेश्वरी चालीसा अथवा भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करें।
* संपत्ति प्राप्ति के लिए
श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र तथा लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें।
* धन-समृद्धि के लिए
गणेश स्तोत्र का पाठ तथा कुबेर यंत्र के पाठ के साथ ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः मंत्र की 11 माला करें।
* नौकरी प्राप्ति के लिए
विघ्ननाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करें।