तीर्थ यात्रा करते समय ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें, तभी मिलती है पापों से मुक्ति

By: Ankur Fri, 28 Sept 2018 3:40:57

तीर्थ यात्रा करते समय ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें, तभी मिलती है पापों से मुक्ति

हिन्दू धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व माना जाता हैं और यह परंपरा पुराने समय से ही चली आ रही हैं। सभी व्यक्ति तीर्थ यात्रा पर अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तीर्थ यात्रा पर जाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं। जी हाँ, अगर इन बातों का ध्यान ना रखा जाए तो पापों से मुक्ति नहीं मिल पाती हैं। तो आइये जानते हैं उन बातों के बारे में जो तीर्थ यात्रा पर जाते समय ध्यान रखनी चाहिए।

* तीर्थ क्षेत्र में जाने पर मनुष्य को स्नान, दान, जप आदि करना चाहिए। अन्यथा वह रोग एवं दोष का भागी होता है।

* किसी दूसरी जगह किया हुआ पाप तीर्थ में जाने से नष्ट हो जाता है, लेकिन तीर्थ में किया हुआ पाप कभी नष्ट नहीं हो पाता है। अत: तीर्थ क्षेत्र में कोई अधार्मिक कर्म नहीं करना चाहिए।

tirth yatra,paap se mukti,unreligious work,tirth yatra rules ,तीर्थ यात्रा, पाप से मुक्ति, पुण्य प्राप्ति, तीर्थ यात्रा नियम

* जब कोई व्यक्ति अपने माता-पिता, भाई, परिजन अथवा गुरु को पुण्य फल दिलवाने के उद्देश्य से तीर्थ में स्नान करता है, तब स्नान करने वाले व्यक्ति को पुण्य फल का बारहवां भाग प्राप्त होता है।

* जो व्यक्ति दूसरों के धन से तीर्थ यात्रा करता है, उसे पुण्य का सोलहवां भाग प्राप्त होता है।

* जो व्यक्ति किसी दूसरे कार्य से तीर्थ में जाता है तो व्यक्ति को तीर्थ जाने का आधा पुण्य फल प्राप्त होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com