Ganesh Chaturthi 2018 : घर पर ही करें गणेश जी का विसर्जन, अपनाए इन तरीकों को

By: Ankur Tue, 18 Sept 2018 2:22:19

Ganesh Chaturthi 2018 : घर पर ही करें गणेश जी का विसर्जन, अपनाए इन तरीकों को

गणेशोत्सव के मौके पर हर कोई गणपति जी की भक्ति करता हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करता हैं। इसके लिए ही घरों में गणपति जी की स्थापना की जाती है और रोज पूजन करने के बाद विधिपूर्वक गणेश जी का विसर्जन कर दिया जाता हैं। हांलाकि गणेश जी का विसर्जन नदी और तालाब में किया जाता हैं, लेकिन इको फ्रेंडली गणेश होने के कारण आप अपने घर में ही इनका विसर्जन कर सकते हैं। किस तरह आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।

* गमले में विसर्जन

विसर्जन से पहले भगवान गजानन की विधिवत पूजा अर्चना करें। इसके बाद एक नए बड़े गमले में पानी भरकर गणेश जी को उसमें बैठाएं। जिससे गणेश जी की प्रतिमा उस पानी में धीरे-धीरे गल जाएगी। इसके बाद उस गमले को अलग से मिट्टी डालकर उसे किसी पौधे आदि को लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान एक बात याद रखें कि गणेश जी के विसर्जन वाली मिट्टी में तुलसी का पौधा कभी न लगाएं। गणेश जी पर तुलसी वर्जित है।

ganpati visarjan at home,visarjan tips,ganesh chaturthi 2018 ,गणेश चतुर्थी, गणेशोत्सव, गणपति आशीर्वाद, गणपति विसर्जन, विसर्जन टिप्स

* टब या बर्तन में विसर्जन

आज बहुत से लोग विसर्जन के दौरान नदी तालाबों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने से पहले सोचते हैं। ऐसे लोग घर पर बड़े टब या बर्तन में गणेश जी को विसर्जित कर सकते हैं। गणेश जी के विसर्जन से पहले विधिवत पूजा के बाद एक बड़े टब में जल लेकर उसमें गणेश जी को बैठा दें। इन्हें तब तक बैठा रहने दें जब तक जल में पूरी तरह से मिल न जाएं। इसके बाद उस जल को किसी पार्क या पौधे में डाल दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com