गणेश चतुर्थी 2020 : कोरोना काल में इस तरह करें गणपति जी को प्रसन्न, जानें पूजन विधि
By: Ankur Mundra Wed, 19 Aug 2020 10:46:56
गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो जाता हैं जो कि 10 दिन तक चलता हैं। इस बार गणेश चतुर्थी 22 अगस्त, शनिवार को हैं जब घर-घर में गणपति जी की स्थापना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। हर साल यह पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं लेकिन इस बार कोरोना की इस वैश्विक बीमारी के चलते सार्वजनिक पंडालों में गणेश स्थापना नहीं की जाएगी। ऐसे में आज हम आपके लिए गणपति स्थापना और उसके पूजन से जुड़ी जानकारी लेकर आए है ताकि आप गणपति जी कि प्रसन्न कर सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए चंदन, सुगन्धित इत्र, यज्ञोपवीत, दूर्वांकुर, सिंदूर, मोदक का नैवेद्य, पान, सुपारी, लोंग, इलायची, धूप, शुद्ध घी का दीपक लगाकर आरती अवश्य करें। इससे गणपति बप्पा की वर्षभर कृपा बनी रहती है। गणेशजी को तुलसी पत्र न चढ़ाएं। रात को चंद्रमा के दर्शन भूलकर भी न करें।
गणेशजी की पूजा सिद्धि व बुद्धि के साथ ही करें। पूजा स्थल शुद्ध और पवित्र हो। संभव हो सके तो प्रतिमा ईशान कोण में ही स्थापित करें। घर में नौ इंच (अंगुष्ठ पर्व से वितस्ति पर्यंत) से बड़ी प्रतिमा स्थापित नहीं करें। पार्थिव गणेश प्रतिमा के पूजन का ही महत्व धर्मशास्त्रों में बताया गया है।
घर में तीन गणेश प्रतिमा एक स्थान पर नहीं रखें। प्रतिदिन पूजा के साथ मोदक का भोग अवश्य लगाएं। इस प्रकार जो गणेशजी की पूजा अर्चना करता है उसे कभी विघ्न नहीं होता। इस वर्ष पूजन के साथ भगवान गणेश से कोरोना महामारी के सर्वनाश के लिए प्रार्थना करें।
ये भी पढ़े :
# गणेश चतुर्थी 2020 : कब करें गणपति जी की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त
# ये संकेत दिखाते हैं कुंडली में राहु की कमजोर स्थिति, आने वाले हैं बुरे दिन
# जीवन में धन हानि का कारण बनती हैं ये गलतियां, जानें और करें सुधार
# आपकी किस्मत चमका सकता हैं नमक, जानें इसके उपाय
# गणेश चतुर्थी स्पेशल : गणपति की हर मूर्ति का अपना विशेष महत्व, मनोकामना अनुसार करें स्थापना