सोते समय सर के पास कभी ना रखें ये चीजें, वरना तनाव कब आपके जीवन में आ जायेगा पता नहीं चलेगा

By: Ankur Sun, 03 June 2018 10:38:21

सोते समय सर के पास कभी ना रखें ये चीजें, वरना तनाव कब आपके जीवन में आ जायेगा पता नहीं चलेगा

कहा जाता है कि इंसान अपनी आदतों के कारण ही मुसीबतों में पड़ता हैं। अगर आपकी आदतें सही होगी तो आपका जीवनयापन भी अच्छे से होगा। कुछ आदतें ऐसी होती है जो इंसान के लिए तनाव का कारण बनती हैं। जिसमें से एक है रात को सोते समय अपने समीप कुछ ऐसी चीजों का होना जो ज्योतिषीय रूप से शारीरिक और मानसिक परेशानियों का कारण बन सकती है। जी हाँ, वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें रात को सोते समय खुद से दूर रखकर सोना चाहिए, अन्यथा वे चीजें आपके तनाव का कारण बनती हैं। तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनसे रात में सोते समय दूरी बनाए रखना ही उचित हैं।

* पर्स या पैसे

रात को सोते समय पर्स या बटुआ कभी भी सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य हर समय पैसों से सम्बंधित चिंताओं से घिरा रहता है।

* घड़ी, मोबाइल या इलेक्ट्रिक गैज़ेट


किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक गैज़ेट को सिर के पास में रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को बेवजह का मानसिक तनाव हो सकता है।

things not to keep aside,sleeping tips,astrology tips ,सोते समय सर के पास न रखे ये चीजे

* कोई डरावनी फोटो या शोपीस

सोते समय कोई डरावनी फोटो या शोपीस भी सिरहाने नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आप तनाव और नेगेटिव थॉट्स के शिकार हो सकते हैं।

* किताब या अखबार

इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार या मैगज़ीन जैसी कोई भी पढ़ने की चीज़ नहीं रखनी चाहिए। इस चीज़ों को सोते समय सिर के पास रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है।

* जूते-चप्पल


सोते समय कभी भी जूते चप्पल हमारे सिरहाने, बेड के पास या बेड के नीचे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की सेहत और धन दोनों पर ही नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com