ये संकेत दिखाते हैं कुंडली में राहु की कमजोर स्थिति, आने वाले हैं बुरे दिन
By: Ankur Mundra Wed, 19 Aug 2020 10:17:51
व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों का बहुत महत्व माना जाता है और उनकी स्थिति का असर व्यक्ति के जीवन पर बहुत गहरा पड़ता हैं। ऐसा ही एक ग्रह हैं राहु जिसे पापी ग्रह की संज्ञा दी गई है। कुंडली में राहु की कमजोर या बुरी स्थिति अपने साथ कई परेशनियां लाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जो राहु की कमजोर दशा को दर्शाते हैं और आने वाले बुरे दिन की ओर इशारा करते हैं। तो आइए जानते हैं जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ होता है तो उसे किस तरह के संकेत मिलते हैं।
- अचानक ही आप बाते भूलने लगे और आपकी याददाश्त कमजोर होने लगे तो यह अशुभ संकेत हैं कि आपका राहु खराब चल रहा है। ऐसे में आपको तुरंत राहु ग्रह की शांति के लिए उपाय करने चाहिए।
- बार-बार अगर किसी व्यक्ति को घर के आसपास मरा हुआ सांप या छिपकली दिखाई दे तो ये अशुभ राहु का संकेत है। ये संकेत बताते हैं कि आपकी कुंडली में राहु पीड़ित है और आपको इसके बुरे प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।
- नाखून और सिर के बाल अचानक गिरने लगे तो समझिए आपकी कुंडली में राहु अशुभ घर में बैठा है। राहु की शुभता के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लें और इस संबंध में ज्योतिषीय उपाय करें।
- वाद-विवाद बढ़ने लगे और परिवार के सदस्यों के बीच आपस में मनमुटाव होने लगे तो यह अशुभ राहु के संकेत है। ऐसे में राहु आपके पारिवारिक जीवन में कलह पैदा करेगा और आपके लिए कई परेशानियां भी बढ़ेंगी।
ये भी पढ़े :
# जीवन में धन हानि का कारण बनती हैं ये गलतियां, जानें और करें सुधार
# आपकी किस्मत चमका सकता हैं नमक, जानें इसके उपाय
# गणेश चतुर्थी स्पेशल : गणपति की हर मूर्ति का अपना विशेष महत्व, मनोकामना अनुसार करें स्थापना
# राई के ये उपाय दिलाएंगे दुर्भाग्य से छुटकारा, बुरी नजर से मिलेगी मुक्ति