बिगड़े काम बनाएंगे मंगलवार के दिन किए गए ये उपाय, हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

By: Ankur Mundra Tue, 28 July 2020 10:41:27

बिगड़े काम बनाएंगे मंगलवार के दिन किए गए ये उपाय, हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

आज मंगलवार का दिन हैं जो कि हनुमान जी को समर्पित होता हैं। हनुमान जी अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं और उनकी मनोकामनाओं की पूर्ती करते हैं। आज का दिन अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता हैं। हनुमान जी के उपाय आपको अपने जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं। आज हम आपको मंगलवार के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपका बेड़ापार करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- मंगलवार के दिन हनुमान जी अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। इसलिए मंगलवार के दिन सांयकाल के समय हनुमान मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाकर उसके समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह उपाय सच्चे हृदय से करने से हनुमान जी अवश्य प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को प्रसन्ने करने का यह अचूक उपाय है।

astrology tips,astrology tips in hindi,tuesday measures,measures brings luck,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मंगलवार के उपाय, किस्मत के उपाय, हनुमान जी के उपाय

- मंगलवार के दिन तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। इस दिन हनुमान यंत्र की स्थापना करने का बहुत महत्व माना जाता है। हनुमान यंत्र स्थापित करने के बाद प्रतिदिन इस यंत्र की पूजा करनी चाहिए। इसका फल अतिशीघ्र प्राप्त होता है।

- मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद स्व्च्छ वस्त्र धारण करें और किसी पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और तुलसी की माला से राम नाम का 11 माला जाप करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और काम में आ रही बाधाएं दूर होता हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,tuesday measures,measures brings luck,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मंगलवार के उपाय, किस्मत के उपाय, हनुमान जी के उपाय

- हनुमान जी श्रीराम के भक्त हैं। राम जी की पूजा करने या उनका नाम लेने से हनुमान जी स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर उसे पानी से धोकर स्वच्छ कर लें। इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें और इसके बाद केसर से इस पर श्रीराम लिखें। पूजा के बाद पत्ते को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से पूरे वर्ष धन की कमी नहीं होती है। आपका बटुआ पैसों से भरा रहेगा।

- हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं, अगर आप शनि देव की वक्र दृष्टि से पीड़ित हैं, तो मंगलवार के दिन काली उड़द व कोयले को एक कपड़े में बांधकर एक पोटली बनाएं। इसमें एक रुपए का सिक्का भी रखें। इस पोटली को अपने ऊपर से वार कर बहते पानी या किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में या हनुमान जी के सामने राम नाम का जप करें। इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है।

ये भी पढ़े :

# Raksha Bandhan 2020 : भाई की राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग

# मोर पंख दूर करेगा आपके जीवन से दुख-दर्द, जानें कैसे

# तुलसीदास जयंती : मनोकामना अनुसार करें रामचरितमानस के इन दोहों का जप

# नवग्रह के इन मंत्रों के जाप से दूर होगी सभी परेशानियां

# सावन स्पेशल : शिव के इन 15 मंत्रों का जाप लाएगा जीवन में सुख-समृद्धि

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com