इन लोगों के पास कभी नहीं ठहरता धन, बदलें अपनी आदतें

By: Ankur Mundra Fri, 31 July 2020 11:24:45

इन लोगों के पास कभी नहीं ठहरता धन, बदलें अपनी आदतें

अक्सर कई लोगों के साथ देखा जाता हैं कि उनकी आमदनी पर्याप्त होती हैं लेकिन धन ज्यादा समय तक ठहरता नहीं हैं। ऐसा होता हैं लक्ष्मी के रूठने और उनके चंचल स्वभाव की वजह से। ऐसे में जरूरी हैं कि मां लक्ष्मी को हमेशा प्रसन्न रखा जाए और अपनी आदतों में सुधार लाया जाए। जी हाँ, व्यक्ति की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिनकी वजह से उनके पास कभी भी धन नहीं ठहरता हैं। आज हम आपको उन्हीं आदतों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनमें सुधार करने की जरूरत हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa lakshmi,bad habits,less money ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी की नाराजगी, गलत आदतें, धन की कमी

- हमेशा स्वच्छ और साफ स्थान पर ही मां लक्ष्मी का निवास होता है। जिन लोगों के घर में गंदगी रहती है, वहां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं। इसलिए हमें अपने घर की साफ-सफाई के साथ आस-पास भी सफाई रखनी चाहिए। तन के साथ मन का स्वच्छ होना भी आवश्यक होता है। इसलिए दूसरों के प्रति किसी प्रकार का वैर भाव नहीं रखना चाहिए।

- महिलाओं को अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का रूप माना गया है इसलिए महिलाओं का अपमान होता है, उनका सम्मान नहीं किया जाता है। उस घर में सदैव दरिद्रता रहती है। जो लोग अपने माता-पिता या बड़े बुजुर्गों, किसी गरीब या गुरुजनों का अपमान करते हैं, मां लक्ष्मी उनसे भी रुष्ट हो जाती हैं और उनके घर में हमेशा अन्न और धन की कमी रहती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa lakshmi,bad habits,less money ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी की नाराजगी, गलत आदतें, धन की कमी

- कई बार हम लोग पूजा करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जिसके कारण हमें नुकसान हो सकता है। पूजा करते समय ध्यान रहे कि कोई भी सामग्री जमीन पर न रखें। कुछ लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, और भूल से कुछ पूजा का सामान जमीन पर रख देते हैं उसी में से भगवान को भी अर्पित कर देते हैं। लेकिन कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए। पूजा सामाग्री को हमेशा पूजा की थाल में ही रखें।

- कुछ लोग बाहर से आकर सीधे घर में प्रवेश कर लेते हैं। अपने हाथ-पैर नहीं धोते हैं, सीधे कुछ खाने लगते हैं या फिर बिस्तर सोफे आदि पर बैठ जाते हैं लेकिन ऐसा करना धार्मिक,और वास्तु दोनों की दृष्टि से यह आदत खराब मानी जाती है। सेहत के लिए भी नुकसानदायक है। इसलिए घर में प्रवेश करके सबसे पहले हाथ पैर को स्वच्छ करना चाहिए। इस तरह से आपके साथ बाहर से आई अपवित्रता, नेगेटिव एनर्जी और गंदगी तीनों दूर हो जाएंगी।

ये भी पढ़े :

# रक्षाबंधन स्पेशल : इन उपायों की मदद से आएगी जीवन में सुख-समृद्धि

# सावन आखिरी शुक्रवार : इन 5 कामों से जीवन में होगा वैभव और ऐश्वर्य का आगमन

# रक्षाबंधन स्पेशल : सोच-समझकर दें बहिन को उपहार, कहीं रिश्ते पर ना आ जाएं आंच

# रक्षाबंधन स्पेशल : राखी का होता हैं विशेष पौराणिक महत्व, जानें इसकी कथाएँ

# रक्षाबंधन स्पेशल : वास्तु के अनुसार इस तरह सजाएं अपनी थाली

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com