शुभ प्रभाव डालते हैं घर से निकलते समय आजमाए गए ये टोटके
By: Ankur Mundra Fri, 28 Aug 2020 10:07:57
हर किसी की चाहत होती हैं कि जब भी वह किसी काम के लिए घर से निकले तो उस काम में हमेशा सफलता मिले। किसी भी शुभ कार्य में सफलता पाने के लिए व्यक्ति मेहनत तो करता ही हैं लेकिन इसी के साथ ही जरूरत होती है शुभ संयोग बनने की। ऐसे में आप घर से निकलते समय कुछ टोटकों का इस्तेमाल कर अपनी सफलता को प्रशस्त कर सकते है। शास्त्रों में बताए गए टोटके शुभ परिणाम दिलाते हैं। तो आइये जानते हैं इन टोटकों के बारे में।
शीशे में चेहरा देखना
किसी भी काम में सफलता पाने के लिए घर से निकलने से पहले शीशे में जरूर चेहरा देखकर ही निकलें। ऐसा करना अच्छा माना जाता है। दर्पण आपके अंदर की पॉजिटिव एनर्जी को दोगुना कर देता है। दर्पण में प्रतिबिंब को देखना इसलिए शुभ माना जाता है।
घर के मंदिर का उपाय
घर से निकलने से पहले घर के मंदिर में 11 अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीपक जलाकर निकलें। इसके साथ ही हल्दी, कुमकुम, अबीर गुलाल, चावल और फूल को थाली में सजाकर भगवान की आरती करके घर से जाएं। इसके साथ ही भगवान से सफलता की कामना करते हुए घर से जाएं। इसके बाद स्वयं के ऊपर से काले तिल 7 बार उबारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे किसी प्रकार की बुरी बला टल जाती है।
ऐसे शब्द न बोलें
घर से निकलने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि कुछ भी अपशब्द या फिर गलत शब्द न बोलें और किसी से झगड़ा करके न निकलें। यह आपके अंदर की पॉजिटिव एनर्जी को पूरी तरह खत्म कर देता है। इसके साथ ही एक बात का ध्यान रखें कि घर से बाहर जाते हुए कोई नेगेटिव साउंड करने वाला शब्द भी न बोलें। जैसे मौत, चप्पल, जूते और अन्य बातें। इससे उस काम पर असर पड़ता है, जो आप करने जा रहे हैं।
यह मंत्र मंगलकारी
घर से निकलते समय आप एक सुर में भगवान का नाम लेकर या फिर मंत्र पढ़कर निकलें। ऐसा करने से आपको लाभ होगा और आपके कार्य पूर्ण होंगे। आपको पवित्र वचन और श्लोक का पाठ करना चाहिए। ऐसा करे जाने से आपकी यात्रा भी मंगलमय होगी और आपके कार्य भी पूर्ण होंगे।
कलश का उपाय
घर से निकलने से पहले चावल की छोटी सी ढेरी पर कलश रखकर और सवा रुपया रखकर अगरबत्ती से आरती करें। प्रार्थना करें कि यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न आएं। इसके बाद घर लौटने पर वह चावल और रुपये व चावल शिव मंदिर में चढ़ा दें।
ये भी पढ़े :
# धनवान बनने की चाहत को पूरा करेंगे गुरुवार को किए गए ये उपाय
# पितृ पक्ष 2020 : जानें किस तिथि को कौनसा श्राद्ध करना रहेगा उचित
# श्राद्ध पक्ष 2020 : जीवन की कई परेशानियों का कारण बनता हैं पितृ दोष, जानें निवारण उपाय
# श्राद्ध पक्ष 2020 : सबसे पहले अग्नि को ही क्यों लगाया जाता हैं भोग
# श्राद्ध पक्ष 2020 : पितरों का आशीर्वाद दिलाएंगे ये उपाय, जानें और आजमाए
# श्राद्ध पक्ष 2020 : पुण्य की प्राप्ति कराएगा इन वस्तुओं का दान, पितरों की आत्मा को मिलेगी संतुष्टि