सावन आखिरी शुक्रवार : इन 5 कामों से जीवन में होगा वैभव और ऐश्वर्य का आगमन

By: Ankur Mundra Fri, 31 July 2020 10:08:29

सावन आखिरी शुक्रवार : इन 5 कामों से जीवन में होगा वैभव और ऐश्वर्य का आगमन

सावन का पवित्र महीना अपनी समाप्ति की ओर हैं जो कि शिवभक्ति के लिए जाना जाता हैं। सावन के सोमवार का जितना महत्व माना जाता हैं उतना ही अन्य दिनों के लिए भी जाना जाता है। आज सावन का आखिरी शुक्रवार हैं और आज के दिन की गई पूजा से धन मार्ग में आ रही रुकावटें दूर होने के साथ ही शुक्र ग्रह भी प्रबल होता है। आज के दिन किए गए कुछ उपाय जीवन में वैभव और ऐश्वर्य का आगमन करते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

धन की देवी मां लक्ष्मी की करें आराधना

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। सुबह प्रात: स्नान करने के बाद घर के मंदिर में ही मां का ध्यान करें। मां की कृपा से आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,glory in life,sawan special,sawan 2020,sawan friday ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन स्पेशल, सावन 2020, जीवन में ऐश्वर्य, सावन शुक्रवार

शुक्रवार करें उपवास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से भी लाभ होता है। अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी करना चाहिए। शुक्रवार के दिन व्रत करने से माता संतोषी की भी कृपा प्राप्त होती है।

माता लक्ष्मी के इस मंत्र का करें जाप

मंत्र जापधार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंत्र जाप करने से बहुत अधिक लाभ होता है। माता लक्ष्मी के इस मंत्र जाप से मां प्रसन्न होती हैं।
मंत्र: ॐ श्रीं श्रीये नम:।

astrology tips,astrology tips in hindi,glory in life,sawan special,sawan 2020,sawan friday ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन स्पेशल, सावन 2020, जीवन में ऐश्वर्य, सावन शुक्रवार

घर में बनाएं शांति का वातावरण

मां उन घरों में प्रवेश नहीं करती हैं, जहां लड़ाई-झगड़े या अशांति का माहौल होता है, इसलिए लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें। मां का वास उन घरों में होता है जहां प्रेम होता है।

अन्न को न करें बर्बाद

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी का एक रुप अन्न भी है। हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अन्न का बर्बाद बिल्कुल भी न हो। कुछ लोग गुस्से, आवेश में आकर खाने को फेंक देते हैं। ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने वाले लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। हमेशा ध्यान रखें कि अन्न का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# रक्षाबंधन स्पेशल : सोच-समझकर दें बहिन को उपहार, कहीं रिश्ते पर ना आ जाएं आंच

# रक्षाबंधन स्पेशल : राखी का होता हैं विशेष पौराणिक महत्व, जानें इसकी कथाएँ

# रक्षाबंधन स्पेशल : वास्तु के अनुसार इस तरह सजाएं अपनी थाली

# हाथ की ये रेखाएं बताती हैं आपकी शादी और अफेयर के बारे में, आइये जानें

# वास्तु दोष पैदा करती ये 8 चीजें, लाती हैं जीवन में धन की हानि

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com