आपकी किस्मत संवारने के संकेत देते हैं ये 5 तरह के सपने

By: Ankur Mundra Fri, 25 Sept 2020 07:57:01

आपकी किस्मत संवारने के संकेत देते हैं ये 5 तरह के सपने

हर इंसान रात को सोते समय सपने देखता हैं और उनकी कल्पना करता हैं। सुबह उठने के बाद कई लोगों को वे सपने याद रहते हैं तो कई लोग उन्हें भूल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपनों का आपकी जिंदगी से गहरा नाता होता हैं और आपके द्वारा देखे गए सपने आपकी किस्मत पर भी असर डालते हैं। जी हां, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में देखी गई चीजों का आपके आने वाले भविष्य पर भी असर पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे सपनों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी किस्मत पलटने का संकेत देते हैं और खुशहाली और कामयाबी लाते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,dreams to improve your luck,dreams indication,dream and luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सपनों का किस्मत से नाता, सपनों के संकेत

- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में यदि आप गाय देखते हैं तो आपके लिए यह बेहद ही शुभ संकेत है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को जीवन में भगवान की कृपा मिल जाती है उसका जीवन सफल हो जाता है। सपने में गाय को देखना मिलने वाली सुख-समृद्धि का संकेत है।

- यदि कोई पुरूष नींद में सेब का फल देखता है तो समझ लीजिए कि उसे कार्यक्षेत्र में लाभ होने वाला है। ऐसे जातक को व्यापार और नौकरी में तरक्की हासिल होती है। वहीं कोई शादीशुदा स्त्री सपने में सेब देखती है तो इसका अर्थ है कि उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी और वह पुत्र आगे चल कर खुब फूलेगा और फलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,dreams to improve your luck,dreams indication,dream and luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सपनों का किस्मत से नाता, सपनों के संकेत

- अगर आप सपने में फूलों से भरे हुए पौधे देखते हैं या केले का फल लगा हुआ वृक्ष देखते हैं, तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन से सारी अशुभता दूर हो जाएगी और आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।

- अगर आप सपने में किसी तीर्थ स्थल को देखते हैं तो यह सपना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इससे आपका आने वाला समय ईश्वरीय कृपा से परिपूर्ण होगा। माना जाता है जिस देवी-देवता का तीर्थ स्थल सपने में दिखाई देता है उन्हीं देवी-देवता की कृपा आपके ऊपर बरसती है।

- अगर आप सपने में अपने आप को किसी ऊंचे स्थान पर देखते हैं या सीढ़ियां चढ़ते हुए देखते हैं, तो समझ जाएं कि जल्द ही असल जीवन में आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले हैं। कार्यक्षेत्र और नौकरी में उन्नति हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# वास्तु से जुड़ी ये 8 गलतियां छीन सकती हैं आपके जीवन की सुख-शांति

# मलमास में किए गए ये उपाय दिलाएंगे मनचाहा फल, जरूर आजमाकर देखें

# इन सरल उपायों की मदद से बनाए अधिकमास को शुभ और लाभकारी

# बुधवार के दिन करें ये कार्य, सुख-समृद्धि चूमेगी आपके कदम

# ध्यान में रखें झाड़ू से जुड़े ये वास्तु उपाय, बनी रहेगी लक्ष्मीजी की कृपा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com