शनिदेव को नाराज करेंगी शनिवार के दिन की गई ये 5 गलतियां

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 10:27:28

शनिदेव को नाराज करेंगी शनिवार के दिन की गई ये 5 गलतियां

आज शनिवार का दिन हैं जो कि शनिदेव को समर्पित होता है। शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता हैं जिनकी वक्र दृष्टि जीवन के कई परेशनियां लेकर आती हैं। ऐसे में सभी शनिदेव को प्रसन्न करने के प्रयास करते हैं। लेकिन अक्सर अनजाने में शनिवार के दिन कुछ गलतियां ऐसी हो जाती हैं जो शनिदेव को रूष्ट करती है और उनके प्रकोप का सामना करना पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शनिवार के दिन ना किए जाने चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

नहीं खरीदें नमक व झाड़ू

शनिवार के दिन नमक भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज का बोझ आता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आप अगर कर्जों से बचना चाहते हैं तो इस दिन नमक न खरीदें। इसके अलावा इस दिन झाड़ू भी नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आर्थिक परेशानियां बढ़ जाती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,mistakes on saturday,shani dev ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिवार की गलतियां, शानिदेव का प्रकोप

न खरीदें लोहे का सामान

शनिवार को लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए। शनिवार के दिन लोहे का कोई भी वस्तु खरीदने से शनिदेव गुस्सा हो जाते है। इस दिन लोहे से बनी हुई चीजों का दान करना चाहिए। इस दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि लोहे से बने सामान खरीद कर घर पर न लाएं जाएं। शनिवार के अलावा आप किसी भी दिन लोहे का सामान खरीद सकते हैं।

नहीं खरीदें सरसों का तेल

शनिवार के दिन सरसों का तेल कभी नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि सरसों का तेल इस दिन शनिदेव को चढ़ाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदता है उसे शनिदेव शारीरिक कष्ट देते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,mistakes on saturday,shani dev ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिवार की गलतियां, शानिदेव का प्रकोप

काले तिल को खरीदने से करें परहेज

शनिवार को काले तिल कभी न खरीदें ऐसा माना जाता है कि इस दिन काला तिल खरीदने से कार्यों में बाधा आती है। शनिदोष को दूर करने के लिए शनिवार को काले तिल का दान और पीपल के पे़ड़ पर चढ़ाने का नियम है।

नहीं खरीदें चमड़े के जूते

काले रंग के जूते खरीदने हैं तो शनिवार को न खरीदें। मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता दिलाते हैं। इस दिन चमड़े का सामान जैसे पर्स, बेल्ट, बैग आदि को नहीं खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# जलझूलनी एकादशी 2020 : मान-सम्मान और धनलाभ दिलाएंगे ये 5 उपाय

# 1000 करोड़ की लागत से बन रहा रामानुजाचार्य का मंदिर, गर्भगृह में रखी जाएगी 120 किलो सोने की मूर्ति

# चाणक्य नीति : इन 4 बातों को गुप्त रखने में ही आपकी भलाई

# वास्तु से जुड़ी ये गलतियां बनती हैं रात को बार-बार नींद खुलने का कारण

# शुभ प्रभाव डालते हैं घर से निकलते समय आजमाए गए ये टोटके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com