इन उपायों की मदद से करें बुध ग्रह को मजबूत, होगी गणपति जी की कृपा

By: Ankur Mundra Wed, 29 July 2020 07:58:56

इन उपायों की मदद से करें बुध ग्रह को मजबूत, होगी गणपति जी की कृपा

आज बुधवार का दिन हैं जो कि गणपति जी की आराधना के लिए जाना जाता हैं और बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करता है। आज सावन का अंतिम बुधवार होने के चलते इसका महत्व और भी बढ़ जाता हैं। आज के दिन किए गए कुछ काम आपकी किस्मत चमकाते हुए आपके जीवन को संवार सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको बुधवार के दिन जरूर करना चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

हरे रंग के वस्त्रों का करें प्रयोग

पति की लंबी और दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं को बुधवार के दिन हरे वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए। बल्कि इस दिन काले रंग का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,mercury measures,wednesday remedies,lord ganesha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स, बुध ग्रह उपाय, भगवान गणेश, बुधवार उपाय

उधार लेन-देन न करें

बुधवार के दिन आर्थिक मामलों में उधार लेन-देन करना शुभ नहीं होता है। इससे आर्थिक मामलों में कामयाबी नहीं मिलती हैं। आज के दिन उधार में दिया गया पैसा अथवा लिया गया धन लाभकारी नहीं होता है। आज के दिन लिया गया कर्ज आर्थिक हानि की ओर ले जाता है। इसलिए ध्यान से आज के दिन कर्ज न लें।

कड़वे वचन न बोलें

बुध ग्रह वाणी और संवाद का कारक होता है। बुधवार के दिन कड़वे वचन का प्रयोग करना बुध ग्रह को कमजोर बनाता है। इसलिए आज के दिन किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाएंगी। घर में धन-समृद्धि आएगी।

मां-बहन और बेटी का करें सम्मान

बुधवार के दिन मां-बहन और बेटी समान स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा। आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। आप बड़े-बड़े कार्य को अपने बौद्धिक कौशल से आसानी से कर गुजरेंगे। आज के दिन मां और बहन समान महिला को हरे वस्त्र या चूड़िया दान करना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,mercury measures,wednesday remedies,lord ganesha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स, बुध ग्रह उपाय, भगवान गणेश, बुधवार उपाय

किन्नरों से लें आशीर्वाद

बुधवार के दिन किन्नरों से आशीर्वाद लेना शुभ होता है। इससे आपके कार्य सिद्ध होंगे। आपकी कोशिश ये रहनी चाहिए कि आज के दिन किन्नरों को कुछ दान जरूर दें। यह उपाय आपके लिए बहुत लाभकारी होगा।

पश्चिम दिशा की ओर यात्रा न करें

बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर दिशाशूल होता है। इस दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए आज के दिन पश्चिम की ओर यात्रा नहीं करना चाहिए।

निवेश से बचें

बुधवार के दिन आर्थिक निवेश करना हानि का सौदा हो सकता है। आर्थिक हानि से बचने के लिए बुधवार के दिन भूलकर भी निवेश न करें। निवेश करने के लिए सबसे उत्तम दिन शुक्रवार का होता है।

ये भी पढ़े :

# रक्षाबंधन स्पेशल : ग्रहों के बुरे फल से बचाएंगे ये ज्योतिषीय उपाय

# दिन के अनुसार आहार में करें दाल का चुनाव, मिलेंगे शुभ परिणाम

# धनवान बनने की ओर इशारा करते हैं शरीर के इन अंगों पर बने तिल

# सावन स्पेशल : आपकी किस्मत चमका देंगे वास्तु से जुड़े ये बदलाव

# बिगड़े काम बनाएंगे मंगलवार के दिन किए गए ये उपाय, हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com