Navratri 2020 : आलू-मखाना सब्जी बनाएगी आपके फलाहार को स्पेशल #Recipe
By: Ankur Mon, 30 Mar 2020 1:11:02
नवरात्रि के इस पावन पर्व में कई लोग व्रत-उपवास रखते हुए एक समय ही भोजन करते हैं। ऐसे में वे चाहत रखते हैं कि भोजन में कुछ सोएसिअल बनाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए आलू-मखाना सब्जी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से फलाहार को स्पेशल बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
उबले आलू - 1 कप
मखाना - 1 कप
जीरा - 1 टीस्पून
सौंफ - 1 टीस्पून
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टीस्पून
हल्दी पाउडर - 1/2 टीस्पून
धनिया पाउडर - 1 टीस्पून
नमक - स्वादानुसार
तेल - 2 टेबलस्पून
बनाने की विधि
- सबसे पहले उबले आलू अच्छी तरह मैश कर लें।
- कढ़ाई में तेल गर्म करके मखानों को धीमी आंच पर सेक लें। सेकने के बाद मखानों को निकलकर एक प्लेट में रख दें।
- बचे हुए तेल में जीरा डालें और 10 सेकंड तक फ्राई करें। अब इसमें सौंफ और हरी मिर्च डाले और 20 सेकंड तक फ्राई करें।
- इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें। 30 सेकंड बाद इसमें मैश किए आलू डालें।
- जब आलू मसालों के साथ अच्छी तरह मिल जाए, उसमे सेके हुए मखाने डाल कर मिला लें और 3 से 4 मिनट तक पकाएं।
- गैस बंद कर दें और तैयार सब्जी को हरे धनिए से गार्निश करें।