श्राद्धकर्ता को जरूर करना चाहिए इन नियमों का पालन, होगी पुण्य की प्राप्ति
By: Ankur Mundra Thu, 03 Sept 2020 07:46:40
श्राद्ध पक्ष जारी हैं जिसमें परलोक से धरती पर पितर पधारते हैं। पितरों का सम्मान करते हुए और उनके प्रति आस्था व्यक्त करते हुए सभी अपने पूर्वजों और परिजनों का श्राद्ध करते हैं। सभी चाहते हैं कि श्राद विधिपूर्वक सफल हो और उन्हें पुण्य की प्राप्ति हो। ऐसे में आज हम आपके लिए श्राद्धकर्ता द्वारा अपनाए जाने वाले जरूरी नियमों की जानकारी लेकर आए हैं जो पुण्य की प्राप्ति करवाते हैं। तो आइये जानते हैं श्राद्धकर्ता द्वारा अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में।
- श्राद्धकर्ता को श्राद्ध वाले दिन बाल कटवाना, दाढ़ी बनाना, तेल मालिश करने का निषेध है। श्राद्धकर्ता को श्राद्धवाले दिन ये सब कार्य नहीं करने चाहिए।
- श्राद्धकर्ता को श्राद्ध वाले दिन पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और स्त्री-संसर्ग नहीं करना चाहिए।
- श्राद्धकर्ता को श्राद्ध वाले दिन किसी अन्य व्यक्ति के घर या अन्य स्थान पर भोजन नहीं करना चाहिए।
- श्राद्धकर्ता को श्राद्ध वाले दिन किसी से दान या भेंट स्वीकार नहीं करना चाहिए।
- श्राद्धकर्ता को श्राद्ध वाले दिन ब्राह्मण भोजन के उपरांत ही भोजन ग्रहण करना चाहिए।
ये भी पढ़े :
# जरूरी हैं यह जानना कि कैसा हो श्राद्ध का भोजन, कहीं हो ना जाए कोई गलती
# श्राद्ध नहीं कर पाने के पीछे क्या पैसों की कमी बनी वजह, इस तरह करें पितरों को प्रसन्न
# श्राद्ध के इन नियमों में ना करें गलतियां, पड़ सकता हैं उल्टा प्रभाव
# जानें किस-किसको हैं श्राद्ध करने का अधिकार, कहीं आप तो नहीं कर रहे कोई गलती
# श्राद्ध पक्ष 2020 : पितृदोष का कारण बन सकती हैं ये 10 गलतियां