क्या नहीं हो पा रही आपकी शादी, वास्तु के इन उपायों से दूर करें बाधाएं
By: Ankur Mundra Mon, 24 Aug 2020 09:29:27
शादी से जुड़े सभी के अपने महत्वपूर्ण पल होते हैं। मां-बाप की चाहत होती हैं कि उनके बच्चों की शादी समय पर हो जाए। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके रिश्ते में बार-बार अडचनें आती है और उनकी शादी नहीं हो पाती हैं। लंबे समय तक शादी ना हो पाना अवसाद का कारण भी बन सकता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं वास्तु की जिसमें बताए गए उपायों की मदद से शादी में आ रही बाधाओं को दूर कर खुशियां पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में।
दक्षिण- पश्चिम दिशा में न सोएं
वास्तु के अनुसार, जिन लोगों का विवाह होने में बांधा आ रही हो उन्हें दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोने से बचना चाहिए। ऐसा करने से विवाह के योग्य नहीं बनते। साथ ही रिश्ता पक्का होने में कोई रुकावटें पैदा होती है। इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखें कि सोते समय पैर हमेशा उत्तर की ओर हो।
ऐसे कमरे में सोने से बचें
जिन लोगों की शादी में बांधा आ रही हो उन्हें हमेशा एक से अधिक दरवाजे और खिड़कियों वाले कमरे में सोना चाहिए। साथ ही उस कमरे में सोने से बचना चाहिए जहां हवा और रोशनी का उचित प्रबंध न हो। इसके अलावा इन लोगों को ज्यादा अंधेरा करके भी नहीं सोना चाहिए।
इस तरफ मेहमानों को मुख करके बैठाएं
शादी की बात करने आए मेहमानों को हमेशा घर की अंदर की ओर मुंह करके बिठाए। बाहर की तरफ उनका मुंह होने से रिश्ता पक्का होने की संभावना कम रहती है। ऐसे में इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।
काले रंग के कपड़ों से बनाएं दूरी
वास्तु के अनुसार, जिन लोगों के विवाह होने में रूकावटें आ रही हो उन्हें काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। असल में, इस रंग को निराशा और चिंता का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही काला रंग द्वारा शनि, राहु और केतु का प्रतिनिधित्व करने से विवाह में देरी करने का काम करता है। ऐसे में काले रंग की जगह ज्यादा से ज्यादा लाल, हरा और पीले रंग का प्रयोग करें।
कमरे का रंग गहरा न रखें
वास्तु के अनुसार, कमरे का रंग गहरा होने से विवाह में देरी होने का कारण बनता है। ऐसे में जिन लोगों की शादी में बांधा आ रही हो उनके कमरे और वहां पड़ी सभी चीजों का रंग हल्का हल्का रखना चाहिए।
बीम वाले कमरे में न रहें
जिन लोगों का विवाह होने में देरी हो रही हो उन्हें उस कमरे में सोने से बचना चाहिए जहां बीम लटका हुआ हो। साथ ही इन्हें सोमवार के व्रत रखने चाहिए।
ये भी पढ़े :
# गणेश चतुर्थी 2020 : आरती - शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको
# गणेश चतुर्थी 2020 : आरती - सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची
# गणेश चतुर्थी 2020 : आरती - जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
# गणेश चतुर्थी 2020 : बप्पा को घर लाने के बाद ना करें ये गलतियां
# बिना दूर्वा के गणपति जी की पूजा है अधूरी, जानें इसका महत्व