रक्षाबंधन स्पेशल : इन उपायों की मदद से आएगी जीवन में सुख-समृद्धि
By: Ankur Mundra Fri, 31 July 2020 10:08:39
श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन हर साल रक्षाबंधन के पावन पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस पावन पर्व पर बहिन अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती हैं और दोनों एक-दूसरे के हिफाजत की दुआ करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन कुछ उपायों को कर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन कर सकते हैं और दरिद्रता भी दूर की जा सकती है। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो रक्षाबंधन के दिन किए जाने चाहिए।
- रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा होती है, इस तिथि को सौम्या तिथि माना गया है। साथ ही चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में होता है। इस दिन चंद्रदेव की पूजा करने से व्यक्ति का हर क्षेत्र पर अधिपत्य होता है।
- रक्षाबंधन के दिन भाई को अपनी बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक रुपए का सिक्का ले लें और बहन के पैर छूकर उसका आशीर्वाद लें। अपनी बहन को क्षमतानुसार वस्त्र, पैसे, और उपहार भेंट करें। उसके बाद जो गुलाबी कपड़ा और सामान बहन से लिया है, उसको बांधकर किसी उचित जगह पर रख दें। ऐसा करने से दरिद्रता दूर होकर आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।
- इस बार का रक्षाबंधन वैसे भी बहुत खास है। क्योंकि इस बार नक्षत्रों की स्थिति बहुत शुभ बन रही है साथ ही रक्षाबंधन सोमवार के दिन पड़ रहा है। जो कि बहुत दुर्लभ संयोग होता है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन चंद्रदेव और शिव जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, शांति का निवास होता है।
ये भी पढ़े :
# रक्षाबंधन स्पेशल : सोच-समझकर दें बहिन को उपहार, कहीं रिश्ते पर ना आ जाएं आंच
# रक्षाबंधन स्पेशल : राखी का होता हैं विशेष पौराणिक महत्व, जानें इसकी कथाएँ
# रक्षाबंधन स्पेशल : वास्तु के अनुसार इस तरह सजाएं अपनी थाली
# रक्षाबंधन स्पेशल : बन रहे विशेष शुभ संयोग, कोरोनाकाल में इस तरह मनाए राखी
# रक्षाबंधन स्पेशल : ग्रहों के बुरे फल से बचाएंगे ये ज्योतिषीय उपाय